कानपुर नगर18जुलाई25*शिवराजपुर विद्युत उपखंड मेगा कैंप में ढाई लाख की बकाया धनराशि जमा हुई
शिवराजपुर विद्युत उपखंड में शुक्रवार को मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 89 शिकायतें पहुंची 36 का तत्काल विद्युत अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया।,
लखनऊ से मेगा कैंप में पहुंचे अधिशासी अभियंता नोडल अधिकारी योगेश त्रिपाठी ने बताया की यह मेगा कैंप बिजली उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के लिए लगाया गया है मेगा कैंप में 89 शिकायतें पहुंची थी। 36 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर 16 खराब बिजली मीटर चेंज किए गए। एसडीओ सुनील कुमार केटल व जेई विमलेश दुबे बे बताया कि कैंप में ढाई लाख रुपए से अधिक बकाया बिजली बिल को उपभोक्ताओं द्वारा जमा किया गया है।,कैंप के दौरान अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार एसडीओ मीटर रमेश चंद्र कटियार जेई मीटर वर्षा सिंह बिलिंग लिपिक अनुराग यादव सुनील कुमार शकील व आदर्श मौजूद रहे
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*एडवोकेट संगीता बंसल ने ऑल इंडिया वर्ल्ड का एक व्यापार आयोग बनाया है
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*