अयोध्या18जुलाई25*राम सेवक यादव स्मारक के 4 छात्रों ने IIT मद्रास में बनाई जगह*
अयोध्या के बाबा बाजार, भवानीपुर स्थित आवासीय राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज के छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कॉलेज के 4 छात्रों का प्रतिष्ठित IIT मद्रास में चयन हुआ है।
इन सफल छात्रों में विद्यालय के पूर्व छात्र सौरभ चौरसिया और रोशन तिवारी प्रमुख हैं। दोनों छात्रों ने उच्च अंकों के साथ परीक्षा पास की है।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
सफल छात्रों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि नर्सरी से इंटरमीडिएट तक की पूरी शिक्षा उन्होंने इसी विद्यालय से प्राप्त की है।
यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। यह साबित करता है कि कड़ी मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
More Stories
हरिद्वार19जुलाई25*स्वामी श्री बिबोधनानंद सरस्वती महाराज बंगाल हरिद्वार आगमन हुआ
*गोंडा19जुलाई25* का “करोड़पति बाबू” बेनकाब*
अयोध्या19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…