अयोध्या18जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
*खैरनपुर सीएचसी में पेड़ गिरा, बड़ी दुर्घटना टली।*
*रुदौली (अयोध्या)।*
खैरनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) परिसर में एक बड़ा पेड़ अचानक गिर गया।घटना उस समय हुई जब अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
पेड़ अचानक गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई।मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और शाखाओं को हटाने में मदद की गौरतलब है कि इस तरह की घटनाएं न केवल लोगों की जान को खतरे में डालती हैं बल्कि यह प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करती हैं।अस्पताल परिसर में ऐसे जर्जर पेड़ों की समय-समय पर जांच और कटाई आवश्यक है ताकि भविष्य में कोई गंभीर हादसा न हो।
[7/18, 8:42 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग
अयोध्या।
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, 18 जुलाई को प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को बिहार से किया जायेगा रवाना।
प्रधानमंत्री द्वारा मोतीहारी (बिहार) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस एवं मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लोकार्पण किया जाएगा। दरभंगा-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का अयोध्या धाम पर पहुँचने का अनुमानित समय दिनांक 18 जुलाई 2025 को रात्रि 09:00 बजे एवं मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का अयोध्या धाम पर पहुँचने का अनुमानित समय दिनांक 18 जुलाई 2025 को रात्रि 12:30 बजे है। अयोध्या अंबेडकरनगर से भाजपा एमएलसी हरिओम पांडे दिखाएंगे हरी झंडी।
[7/18, 8:51 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*प्लॉट दिखाकर महिला से 7 लाख रुपए लिए प्लाट की नही कराई रजिस्ट्री*
*न्यायालय के आदेश पर विपक्षी के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र की रहने वाली नाहिद फात्मा ने प्रॉपर्टी डीलर रवीश चंद्र गुप्ता पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।नाहिद फात्मा के पति वैस मोहम्मद दुबई में काम करते हैं रवीश चंद्र गुप्ता उनके पारिवारिक परिचित हैं।रवीश चंद्र गुप्ता ने नाहिद के पति वैस मोहम्मद को बाराबंकी में 2000 स्क्वायर फिट का प्लॉट खरीदने का प्रस्ताव दिया। नाहिद ने प्लॉट देखा और कीमत 7 लाख रुपए तय हुई।नाहिद ने अपने गांव में एक लाख रुपए नकद दिए। 16 नवंबर 2022 को उनके पति ने बैंक ऑफ बड़ौदा से 6 लाख रुपए गुप्ता के खाते में ट्रांसफर कर दिए। पूरी रकम मिलने के बाद भी गुप्ता ने प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं की।बाद में नाहिद को पता चला कि गुप्ता ने किसी और की प्लॉटिंग को अपनी बताकर उन्हें धोखा दिया है। 4 अक्टूबर 2024 को मियां का पुरवा चौराहा अंडरपास के पास नाहिद की गुप्ता से मुलाकात हुई जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो गुप्ता ने गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।नाहिद ने पटरंगा थाना व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। जेएम द्वितीय के आदेश पर अब मुकदमा दर्ज किया गया है।पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है मामले की विवेचना की जा रही है।
[7/18, 8:51 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*खेत में पानी लगाने के विवाद में एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज*
*सीओ रूदौली कर रहे मामले की जांच*
भेलसर(अयोध्या)पटरंगा पुलिस ने खेत में पानी लगाने को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति के विरुद्ध मारपीट व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक पटरंगा शशिकांत यादव ने बताया कि ग्राम जरायल खुर्द के मिश्रीलाल पुत्र बदलू गौतम ने थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह सरकारी नलकूप से अपने खेत में पानी लगा रहे थे। आरोप है कि गांव निवासी जयकरन यादव पुत्र हरिराम ने जान से मारने की धमकी व जाति सूचक गाली देते हुए मुझे मारा पीटा और जबरदस्ती अपने खेत ने पानी लगा लिया।प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि मिश्रीलाल की तहरीर पर जयकरन यादव पुत्र हरिराम के विरुद्ध धारा 115(2) 352,351(3) व अनुसूचित जाति, जन जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।मामले की जांच सी ओ रुदौली को सौंपी गई है।
More Stories
*नई दिल्ली19जुलाई25*पाकिस्तान को ‘जिगरी दोस्त’ ने भी दिया करारा झटका, अमेरिका के TRF बैन पर चीन ने तोड़ी चुप्पी*
बिहार 19जुलाई25*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छह आरोपियों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार*
लखनऊ19जुलाई25*कांवड यात्रा मे सामिल होकर आराजक्ता फैलाने वाले विधर्मी गिरफ्तार.।*