July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

रोहतास18जुलाई25*बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा शुरुआत की

रोहतास18जुलाई25*बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा शुरुआत की

*यूपी आज तक ✍️*

रोहतास18जुलाई25*बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा शुरुआत की

Bihar Elections 2025: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा शुरुआत की है। उन्होंने राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 125 यूनिट तक मुफ़्त बिजली देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने ख़ुद ‘X’ पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह योजना 1 अगस्त, 2025 से लागू होगी, जिसका अर्थ है कि जुलाई माह के बिल से ही उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।सीएम नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा।” यह घोषणा निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है।इस घोषणा के साथ ही, नीतीश सरकार ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की भी बात कही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में, इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नज़दीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। यह क़दम न केवल उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से लाभ पहुँचाएगा, बल्कि राज्य को हरित ऊर्जा की दिशा में भी आगे बढ़ाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.