August 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार17जुलाई 25* विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार कारतूस हेरा-फेरी के आरोप में गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार17जुलाई 25* विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार कारतूस हेरा-फेरी के आरोप में गिरफ्तार।

पूर्णिया बिहार17जुलाई 25* विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार कारतूस हेरा-फेरी के आरोप में गिरफ्तार।

‌ पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल की खास रिपोर्ट यूपी आज तक न्यूज़ चैन

पूर्णिया बिहार पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी प्रकाश में आया है। ईस सिलसिले में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत ने एक सप्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 11 जूलाई 25 को एस ,टी ,एफ ,पटना के द्वारा हाजिपुर रेलवे स्टेशन के स्टैण्ड के इलाका में छापामारी कर 5 अपराधी को अवैध कारतूस, आर्म्स लाईसेंस बुक एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान पकड़ायें अभियुक्तों के द्वारा हाजिपुर रेल थाना को बताया गया कि “जप्त लाईसेंस बुक नंबर -22/2008 जगदीश प्रसाद निराला, पिता स्वर्गीय जामुन यादव, साकिन कुम्हरचकी, थाना मुफस्सिल जिला खगड़िया के नाम का है तथा उक्त लाईसेंसधारी की मृत्यु जुलाई 2024 में हो गई है। जगदीश प्रसाद निराला के लाईसेंस पर हमलोग (अभियुक्त) पूर्णिया के विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार, पिता ब्रजकिशोर सिंह, साकिन महबुब खान टोला, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णिया से कारतूस खरीद कर हाजिपुर बेचने आए थे।” पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत महोदिया ने बताया की इस घटना के संबंध में हाजिपुर रेल थाना काण्ड संख्या -112/2025 दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष रेल थाना हाजिपुर के अनुरोध पर के हाट थाना नगर निगम चौक स्थित विशाल गन हाउस पहुँच कर संचालक इन्द्रजीत कुमार को हाजिपुर की घटना से अवगत कराते हुए जगदीश प्रसाद निराला के लाईसेंस नंबर -22/2008 पर कारतूस खरीदने के बारे में पूछताछ करने पर वे टाल-मटोल कर सकपकाने लगे। आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत मोहदीया ने बताया कि गन हाउस की खरीद-बिक्री पंजी का अवलोकन करने पर पाया गया कि लाईसेंसधारी जगदीश प्रसाद निराला के लाईसेंस पर दिनांक 27.06.25 को 0.315 बोर का 20 कारतूस, दिनांक 28.06.25 को 0.315 बोर का 20 कारतूस तथा दिनांक 29. 06.25 को 0.315 बोर का 50 कारतूस खरीदा गया तथा तीनों खरीद के प्राप्ति रसीद में लाईसेंसधारी जगदीश प्रसाद निराला का हस्ताक्षर भी है जबकि रेल थाना हाजिपुर के द्वारा बताया गया कि लाईसेंसधारी जगदीश प्रसाद निराला की मृत्यु जुलाई 2024 में ही हो गई है। पूर्णिया पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जाँच के बाद विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार से उक्त लाईसेंसधारी के मृत्यु उपरान्त किस व्यक्ति द्वारा कारतूस खरीद कर पंजी में हस्ताक्षर किया गया है, के बारे में पूछने पर उनके द्वारा न ही कोई कागजात प्रस्तुत किया गया एवं न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया गया।
जाँचोपरान्त विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार, पिता ब्रजकिशोर सिंह, साकिन महबुब खान टोला, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णिया को कारतूस हेरा-फेरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कारतूस के खरीद-बिक्री में हेरा-फेरी करने के आरोप में विशाल गन हाउस के संचालक इन्द्रजीत कुमार पर पूर्व में के हाट थाना काण्ड संख्या ‌-97/2021 दिनांक 29.01.21 दर्ज है।