लखनऊ17जुलाई25*, सी,डी,यूपी जोन 3 का शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया,
लखनऊ,लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान मे ओ, सी,डी,यूपी जोन 3 का होटल लीनीयेज गोमतीनगर लखनऊ मे शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे ओ, सी, डी, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह, प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल, संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह, सीतापुर, कानपुर,, समेत कई जिलों के दवा संघठन के अध्यक्ष, महामंत्री शामिल हुए, कार्यशाला मे सरकारी नीतियों के बिरुद्ध आवाज उठाते हुए प्रदेश महामंत्री सुधीर अग्रवाल नें कहा सरकार को ज्ञापन देकर कहा गया फार्म 35 की अनिवार्यता समाप्त की जाये, ।।। औषिधियों के बिक्रय हेतु प्रत्येक दवा व्यापारी ड्रग लाइसेंस लेता तो खाद्य विभाग का लाइसेंस की सम्बंधता समाप्त होनीचाहिए, कार्यशाला मे दवा व्यवसाय मे कारपेट जगत के आने के कारण ऑनलाइन विक्री से उत्पन्न समस्या पर भी चिंता व्यक्त की गयी, कार्यक्रम के आयोजक लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश चंद्र साह, महामंत्री प्रदीप चंद्र जैन नें सभी कार्यशाला मे शामिल सभी का आभार व्यक्त किया,
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*