अब्दुल जब्बार
अयोध्या16जुलाई25*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागाँव में गगन जीतकर वापस लौटे कैप्टन शुभांशु शुक्ला के आगमन पर हर्षौल्लास
‘छू लिया आसमां को, सितारों से बात की,
धरती की माटी ने फिर एक नई बात की।
शुभांशु लौटे हैं, गर्व है हिंदुस्तान को,
उनकी उड़ान ने ऊँचाई दी पहचान को।’
भेलसर(अयोध्या)डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल, रौजागाँव में अंतरिक्ष यात्री भारत के लाल शुभांशु शुक्ला के सकुशल वापस लौटने पर बच्चों ,अभिभावकों और सभी शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनकी इस अंतरिक्ष यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने कहा जब शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष यात्रा से वापस लौटे तो खुशी के मारे मेरे आंसू निकल आए उन्होंने देश का नाम पूरे दुनिया में रोशन किया है और हम भारतीयों के लिए यह गर्व का क्षण है।
विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ भावना मिश्रा ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी भारत के लिए एक अविस्मरणीय दिन है, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष अन्वेषण में देश की बढ़ती भागीदारी और वैज्ञानिक उपलब्धियों को दर्शाता है।
सीसीए इंचार्ज नीरज द्विवेदी और प्रवक्ता एलिजा जैदी ने बच्चों को उनके पूरे मिशन की जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय की एडवाइजर हुमा निहाल और सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रही।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*