अहमदाबाद16जुलाई25*नकली जज का खेल खत्म, पाँच साल से चल रही फर्जी अदालत का पर्दाफाश*
गांधीनगर/अहमदाबाद।गुजरात पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए उस नकली अदालत पर ताला जड़ दिया, जहाँ पिछले पाँच साल से एक शख़्स खुद को जज बनाकर बैठा था। यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है—एक साधारण ऑफिस के भीतर न्यायालय का माहौल खड़ा कर दिया गया था।जज की कुर्सी, कोर्ट का प्रतीक, टाइपिस्ट और सहायक तक… सब मौजूद। आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन पूरी गम्भीरता से फरमान जारी करता रहा और लोग उसे वैध आदेश समझते रहे। जमीन‑जायदाद के झगड़ों में उसके “फैसले” पेश किए जाते रहे।लेकिन सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार की पैनी नजर से बच पाना आसान नहीं था। आदेशों की फाइल खुली तो कागजों पर हस्ताक्षर किसी असली जज के नहीं, बल्कि इस जालसाज़ के निकले। फिर क्या था—पुलिस ने छापा मारा और वही नकली जज हथकड़ी पहनकर असली अदालत की ओर रवाना हो गया।
कानून के जानकार इसे एक गंभीर धोखाधड़ी मान रहे हैं। आरोपी पर आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है