August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरे.......

कानपुर देहात16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरे…….

कानपुर देहात16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की महत्वपूर्ण खबरे…….

*सड़क हादसे के दौरान ट्रक के केबिन में फंसे हुए चालक तथा परिचालक को 108 एंबुलेंस कर्मियों ने शीशा तोड़कर बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती*

 

*कानपुर देहात के राजपुर लोकेशन की 108 एंबुलेंस सेवा के पायलट तथा ईएमटी की तत्परता से दोनों घायलों की बची जान,ई, एम, ई, राज गौतम ने दोनों कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर किया प्रोत्साहित*

*ड्यूटी के दौरान पीड़ित व्यक्ति को बेहतरीन सेवाएं देने वाले एंबुलेंस कर्मियों को नगद पुरस्कार देकर किया जाएगा प्रोत्साहित*,,,,, *राज गौतम ई, एम, ई*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन*”

 

कानपुर देहात,,सोमवार की रात्रि में भोगनीपुर सिकंदरा मार्ग पर शाहजहांपुर के नजदीक अचानक अनियंत्रित होकर अचानक अनियंत्रित होकर मौरंग भरे हुए ट्रक के पलटने से ट्रक के केबिन में फंसे हुए ट्रक के चालक तथा परिचालक को ट्रक के केबिन के शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाल कर उन्हें बड़ी ही तत्परता के साथ उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर ले जाकर भर्ती कराने वाले राजपुर लोकेशन की 108 एम्बुलेंस सेवा के पायलट पुष्पेंद्र कुमार एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजवीर द्वारा दोनों घायलों की जान बचाने के लिए पूरी समर्पण की भावना के साथ अपने पद के कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने का उदाहरण प्रस्तुत किए जाने पर आज मंगलवार को उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के राजपुर लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी/डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान के निर्देशन पर राजपुर लोकेशन के उपरोक्त एंबुलेंस वाहन के चालक पुष्पेंद्र कुमार एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजवीर को सड़क हादसे में घायलों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए बुके एवं नगद धनराशि पुरस्कार के रूप में भेंट करके दोनों कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया,,,, इस मौके पर उपरोक्त एंबुलेंस सेवा की राजपुर लोकेशन के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम ने स्पष्ट रूप से ऐलान किया है कि उनकी लोकेशन क्षेत्रों में सरवनखेड़ा, गजनेर,पुखरायां,राजपुर,डेरापुर रूरा, शिवली, रसूलाबाद, मैं मौजूद रहने वाली 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवा के पायलटों तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो के द्वारा आपातकालीन स्थिति में पीड़ित को बेहतरीन सेवाएं देने में अपनी विशेष सराहनीय भूमिका का निर्वहन किया जाएगा,,,उसे वह स्वयं अपने संसाधनों से पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करेंगे,,,वही उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधन सुनील कुमार ने भी राजपुर लोकेशन के 108 एंबुलेंस वाहन के पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन के द्वारा सोमवार की रात्रि में अपनी ड्यूटी के दौरान किए गए सराहनीय कार्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं ज्ञापित करते हुए जनपद की उपरोक्त एंबुलेंस सेवा सभी पायलटो तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनों से उम्मीद जताई है कि वह भी इसी तरीके से अपनी ड्यूटी के दौरान पीड़ित को बेहतरीन सेवा देकर अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी के साथ पालन करेंगे,,,, उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम प्रबंधक ने राजपुर लोकेशन की 108 एंबुलेंस सेवा के उपरोक्त पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन, तथा उपरोक्त लोकेशन पर बेहतरीन मॉनिटरिंग करने वाले एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम को उनकी बेहतरीन मॉनिटरिंग के लिए उन्हें भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करने का ऐलान किया है,,,
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *मुझसे दान ले लो जमीन ताकि सरकारी स्कूल मेरे गांव में खुल जाए*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। तीन दशक पहले गांव में सरकारी विद्यालय खोलने के लिए लोग अपनी जमीन सरकार को दान में दे देते थे। गांव के लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए अपना सब कुछ झोंक देने को तैयार रहते थे। यह वह समय था जब शिक्षा सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं थी, समाज की सामूहिक आकांक्षा थी। गांव-गांव से लोग नंगे पांव तहसील पहुंचते, स्कूल भवन बनाने के लिए ईंट, गारा, मजदूरी, जमीन तक देने को तैयार आतुर दिखते थे। कई तो अपना खेत बेचकर भी गांव में पाठशाला खुलवाने को आतुर रहते थे क्योंकि उन्हें लगता था कि उनका बच्चा पढ़ जाएगा तो गांव का भाग्य बदल जाएगा। इस कार्य में पंचायतें आगे रहती थीं, लोग घर-घर घूमते थे, चंदा करके विद्यालय भवन बनवाते थे, शिक्षक नियुक्ति के लिए अनुनय-विनय करते थे और फक्र से कहते थे कि मेरे गांव में सरकारी स्कूल है। यह त्याग किसी आंकड़े में दर्ज नहीं है, न किसी फाइल की धूल भरी जिल्द पर दर्ज है, यह उस धड़कते हुए सामाजिक स्वाभिमान की कहानी है जिसे शिक्षा से उम्मीद थी, जिसे स्कूल के दरवाजे पर अपने बच्चों की नई पहचान दिखती थी। आज जब स्कूल मर्जर या पेयरिंग की बातें की जाती हैं तो उस ऐतिहासिक सामाजिक समर्पण की पूरी तरह अवहेलना की जाती है। यह मान लिया जाता है कि अब समाज को कोई परवाह नहीं जबकि सच प्रतीत होता है कि समाज को दरकिनार कर दिया गया है। जिन स्कूलों के लिए कभी पंचायतें भवन खड़ा करती थीं, वे आज बंद कर दिए जा रहे हैं सिर्फ इसलिए कि अब संख्या थोड़ी कम है या आंकड़ों में फिट नहीं बैठती। मानो बच्चे नहीं, संख्या मात्र हों। क्या जिम्मेदारों को यह याद नहीं कि जिन स्कूलों को मर्ज करने जा रही है, उसके लिए समाज ने कैसे त्याग किया था? क्या उस बलिदान की कोई कीमत नहीं? आज जिन स्कूलों को अप्रभावी कहकर बंद किया जा रहा है वे कभी किसी मां की उम्मीद, किसी बाप का गर्व और किसी शिक्षक की तपस्या का फल थे। हमारे समाज ने जब स्कूल खुलवाए थे तब उनके पास कुछ नहीं था, न संसाधन, न पहुंच फिर भी उन्होंने वह किया जो असंभव था लेकिन आज जब जिम्मेदारों के पास सब कुछ है बजट, योजना, तकनीक तब वह सबसे गरीब बच्चों के स्कूल बंद कर रही है, यह कैसा न्याय है? यह मर्जर दरअसल उन सपनों की हत्या है जो समाज ने शिक्षा के सहारे देखे थे। यह उस सामूहिक चेतना का अपमान है जिसने कभी कहा था कि बच्चा गांव के स्कूल जाएगा तो पीढ़ी बदल जाएगी। अब स्कूल नहीं बच रहे इसलिए पीढ़ियां फिर वहीं लौट रही हैं जहां से कभी उठकर चली थीं अंधेरे में, बेआवाज, बेनाम। यह सिर्फ शिक्षा की हानि नहीं है यह सामाजिक स्वाभिमान का अपहरण है। यही कारण है कि जब पुराने दस्तावेज पढ़ते हैं तो आंखें नम हो जाती हैं। वह पीढ़ी अपना सब कुछ देकर स्कूल लाई थी और हमारी पीढ़ी सब कुछ होते हुए स्कूल छीन रही है। इसे देखकर अगर किसी को गुस्सा नहीं आता तो शायद वह इतिहास से नहीं इंसानियत से भी कट चुका है। वह इंसान नहीं, इंसान के भेष में एक शैतान है।
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *गुपचुप तरीके से जारी की जा रही है स्कूलों के मर्जर की सूची*

*विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे हैं जानकारी*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। जबसे पेयरिंग और मर्जर के आदेश आए हैं एक अजीब सा सन्नाटा छाया हुआ है। जिन आधिकारिक समूहों में दिन भर नियम, निर्देश, जागरूकता अभियान, अनुपालन की धमकी, स्वयं जिम्मेदार होंगे का बारम्बार आलाप और बिना प्रसंग के प्रेरणास्पद पोस्ट्स ठेले जाते थे, उनमें अब सिर्फ एक चीज गायब है पेयरिंग और मर्जर का जिक्र। ध्यान रहे ये वही समूह हैं जहाँ
दिन भर डेटा लेने देने और आदेशों की बौछार होती रही है। हर सूचना तुरंत साझा की जाती और बदले में हर स्कूल से अविलंब जवाब मांगा जाता रहा है लेकिन जैसे ही विषय आता है स्कूल मर्जर का अचानक सबकी उंगलियाँ थम जाती हैं, पोस्ट रुक जाती हैं और सूचनाएँ निजी इनबॉक्सों में घुसा दी जाती हैं। जिन अधिकारियों की कलम आम शिक्षकों के खिलाफ फटाफट चेतावनी जारी करने में कभी नहीं लड़खड़ाती थी वे अब पेयरिंग के आदेश वायरल न करने की अपीलों के साथ थमाते हैं। हेडमास्टरों को व्यक्तिगत रूप से बुलाकर आदेश थमाना, व्हाट्सएप पर पढ़कर डिलीट कर दो जैसा व्यवहार आखिर यह किस डर का संकेत है? आखिर किसी भी जनपद से अब तक जिला स्तरीय और ब्लॉक स्तरीय मर्ज स्कूलों की पूरी सूची क्यों नहीं जारी की जा रही है? क्या वे खुद भी जानते हैं कि यह फैसला न तो शैक्षिक दृष्टि से ठोस है, न सामाजिक रूप से स्वीकार्य और न ही नैतिक रूप से उचित? जिन्हें हर योजना को चमकदार शब्दों में सजाकर प्रचारित करने की आदत रही थी, जिनके लिए हर योजना को लेकर मंचों का आयोजन रोजमर्रा की रणनीति थी, आज वे इस योजना पर गोपनीयता का मुलम्मा चढ़ाए घूम रहे हैं। यह कैसा आत्मविश्वास है कि जिसे शासन की मर्जी बताया जा रहा है, उसके बारे में किसी भी सार्वजनिक मंच पर खुलकर चर्चा नहीं की जा रही।दरअसल यह चुप्पी सत्ता की मजबूरी नहीं अपराधबोध की निशानी है। उन्हें पता है कि यह मर्जर और पेयरिंग ग्रामीण समाज के विश्वास पर चोट है, उस त्याग का अपमान है जिसके बूते ये स्कूल खड़े हुए थे। यह फैसला आंकड़ों की चादर ओढ़े एक ऐसा सच है जो जमीनी हकीकत को नकारता है और शायद इसलिए उसे जितना छिपाया जाए उतना ही कुशल प्रबंधन माना जाता है।
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *हत्या के प्रयास में दोषी को दस साल का कारावास*

 

*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को 6000 रुपए की अर्थदंड से भी किया है दंडित*

 

*इस मामले की माननीय अपर जिला जज-5 की अदालत में चल रही थी सुनवाई*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात।रसूलाबाद क्षेत्र के गांव गंगादीन निवादा में करीब नव साल पहले संपत्ति के लालच में भांजे की हत्या के प्रयास में अदालत ने मामा को दोषसिद्ध करते हुए उसे दस साल के कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया है।
विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिवली क्षेत्र के कुढ़वा गांव निवासी अनिल त्रिवेदी ने रसूलाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी इसमें बताया था कि उसकी पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद उसके दोनों बच्चे पुत्री रिया (20) व पुत्र सौरभ(12) बचपन से ही रसूलाबाद क्षेत्र के गंगादीन निवादा निवासी अपनी मौसी रन्नो मिश्रा के साथ रहते थे। रननो मिश्रा के कोई संतान न होने के कारण वह अपनी सारी जायदाद उसके बच्चों के नाम करना चाहती थी इसे लेकर ककवन क्षेत्र के गढेवा उसका सगा साला प्रभुनंदन तिवारी उर्फ लल्ला निवासी व ककवन क्षेत्र के गांव कोरिया बावनपुरवा निवासी उसके साढू अशोक मिश्रा के लड़के अरविंद मिश्रा व सोविंद मिश्रा उसके बच्चों से रंजिश मानते थे। इसे लेकर 21 दिसंबर 2016 की शाम जब उसके दोनों बच्चे घर पर आग ताप रहे थे उसी दौरान प्रभुनंदन उर्फ लल्ला ,अरविंद मिश्रा व सोविंद मिश्रा आए और उसके बच्चों को गाली गलौज करते हुए उन्हें घर से भाग जाने को कहा तभी सोविंद ने कहा कि लड़के को मार दो लड़की खुद भाग जाएगी इसपर प्रभुनंदन ने तमंचे से पुत्र सौरभ के गोली मार दी और भाग निकले ,सूचना मिलने पर उसने पुत्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने मामले में विवेचना करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था साथ ही अलग अलग आरोपपत्र अदालत में पेश किए थे।आरोपी प्रभुनंदन तिवारी उर्फ लल्ला के मामले की सुनवाई अपर जिला जज पांच की अदालत में चल रही थी।मंगलवार को माननीय अपर जिला जज –5 की अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपी प्रभुनंदन तिवारी उर्फ लल्ला को दोषसिद्ध करते हुए उसे दस साल के कारावास की सजा सुनाई इसके साथ ही उसपर छह हजार रुपए अर्थदंड भी लगाया है वहीं अर्थदंड अदा न करने पर एक माह का अतरिक्त कारावास काटने के आदेश दिए हैं।
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *आत्महत्या के दुस्प्रेरण में पति की जमानत अर्जी खारिज*

 

*जमानत की अर्जी पर माननीय अपर जिला जज–6 की अदालत में मंगलवार को हुई सुनवाई*

 

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात।करीब नौ माह पूर्व अकबरपुर क्षेत्र में ससुरालियों की प्रताड़ना से व्यथित विवाहिता के द्वारा अपनी आत्महत्या कर लेने के मामले में जालौन के छिरिया सलेमपुर गांव निवासी पति की ओर से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई करते हुए माननीयअपर जिला जज छह की अदालत ने आरोपी पति की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
सहायक शासकीय अधिवक्ता विवेक त्रिपाठी ने बताया कि अकबरपुर निवासी सौम्या उर्फ तनु की शादी अप्रैल 2024 में जालौन के छिरिया सलेमपुर निवासी सत्यम उर्फ शिवम के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वहीं दहेज में पांच लाख रुपये व प्लाट की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की प्रयास किया।इस पर स्वजन ने बेटी के ससुराल पहुंच समझौता करा दिया था, लेकिन इसके बाद भी पति, सास ससुर समेत अन्य लोगों ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया और घर से निकाल दिया। इससे दुखी होकर बेटी घर आ गई, जहां उसने आत्महत्या कर ली। मामले में मृतका की साधना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। मामले में आरोपी पति सत्यम उर्फ शिवम की ओर से बचाव पक्ष ने अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की थी।मंगलवार को सुनवाई बाद माननीय अपर जिला जज छह की अदालत ने आरोपी पति की जमानत अर्जी को खारिज कर दी।
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *तालाबों का दस वर्षीय पट्टा हेतु तहसील भोगनीपुर में 13 अगस्त को नीलामी शिविर होगी आयोजित*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात 15 जुलाई 2025

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने बताया कि तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा, आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में स्थित सभागार में दिनांक 13.08.2025 को प्रातः 10ः00 बजें नीलामी शिविर आयोजित किया जायेगा। मत्स्य पालन आवंटन उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबो की नीलामी की दर 5000/-रू० प्रति हे० होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेंगी। आवंटन योग्य तालाबों का विवरण उप जिलाधिकारी कार्यालय भोगनीपर से प्राप्त किया जा सकता है तालाबों के आवंटन, नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन, नीलामी सम्बन्धी शर्तों एवं नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल दो हे० से अधिक है उनकी नीलामी मछुआ समुदाय के व्यक्तियों की पंजीकृत व मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों को की जायेंगी। यदि नीलामी शिविर में की नियत तिथि में किसी भी तालाब की नीलामी नही हो सकी तो पुनः अवशेष तालाबों की नीलामी दिनांक 21.08.2025 व 30.08.2025 को होगी।
[7/16, 3:20 AM] pathakomji8: *डिप्टी सीएमओ डॉ आदित्य सचान की निष्पक्ष तथा पारदर्शी कार्यप्रणाली, पद के कर्तव्यों के प्रति सजगता आम जनमानस के लिए बनी संजीवनी*

 

*डिप्टी सीएमओ / 108 /102 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ आदित्य सचान की बेहतरीन एवं जनहितैषी कार्य प्रणाली जनपद के जन सामान्य के बीच ही नहीं बल्कि उनके विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच बनी चर्चा का विषय, लोग कर रहे हैं सर्वत्र प्रशंसा*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात…अपने पद के कर्तव्यों के प्रति बेहद सजगता के साथ सक्रिय रहने, तथा समाज के सभी वर्गों के गरीबों तथा असहाय वर्ग के लोगों की मदद के लिए हमेशा अपने हाथ आगे बढ़ाने वाले जनपद कानपुर देहात के डिप्टी सीएमओ/108 102 एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉक्टर आदित्य सचान की जनकल्याणकारी कार्य प्रणाली की जहां सर्वत्र प्रशंसा हो रही है, वही अपने पद की जिम्मेदारियों का पूरी सजगता, एवं पारदर्शिता, ईमानदारी के साथ निर्वाहन करके श्री सचान ने लापरवाहों के दांत खट्टे कर दिए हैं…समाज के सभी वर्गों के गरीबों तथा असहाय वर्ग के लोगों के प्रति बेहद हमदर्दी रखने वाले डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान जहां अपनी कार्यप्रणाली में समाज के सभी वर्गों के गरीबों तथा असहाय वर्ग के लोगों की सच्चे मन से सेवा करने को ही परमेश्वर की आराधना मानते हैं वहीं लापरवाहों के प्रति कड़ा रुख अपनाने, एवं लापरवाहों को जिम्मेदारियां समझने का पाठ पढ़ाने, एवं अपने पद के कर्तव्यों के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ सजग रहने को भी श्री सचान ईश्वर की सच्ची आराधना मानते हैं,, विगत महीनों जनपद में संचालित 108 102 एंबुलेंस सेवा की चेकिंग का अभियान चलाकर उपरोक्त एंबुलेंस सेवा की खामियों को दुरस्त कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने वाले उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ श्री सचान ने अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली के बलबूते पर उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के लापरवाहों के दांत ही नहीं खट्टे कर दिए थे बल्कि उन्हें उपरोक्त एंबुलेंस सेवा में व्याप्त खामियो को दुरस्त करने के लिए मजबूर भी कर दिया था,,,, वहीं डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान ने जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित आंधाता निवारण योजना के तहत जनपद के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले समाज के सभी वर्गों के गरीबों तथा असहाय वर्ग के लोगों को उपरोक्त योजना का पूरी ईमानदारी के साथ लाभ दिलाने की जोरदार मुहिम चला रखी है, जिसके फलस्वरुप उपरोक्त जनकल्याणकारी योजना से समाज के सभी वर्गों के पात्र लोग लाभान्वित हो रहे हैं,प्रत्येक कार्य दिवस में अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होने के बाद फील्ड में उतरकर अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान की जनहितैषी कार्य प्रणाली एवं उनका सौम्यता भरा हुआ व्यवहार, जो उनसे एक बार मिलने आता है वही डॉक्टर श्री सचान की बेहतरीन एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शी कार्य प्रणाली प्रशंसा करने को मजबूर हो जाता है..जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन पर जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों का समय-समय पर निरीक्षण करने की मुहिम में अपनी सहभागिता दर्ज करा करके डॉक्टर श्री सचान लापरवाहो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करके उन्हें सुधरने के लिए मजबूर कर रखा है, जिसका सीधा लाभ जनपद के ग्रामीण अंचलों में रहने वाले गरीब तथा असहाय वर्ग के लोगों को मिलता हुआ नजर आ रहा है,, डॉ श्री सचान की बेहतरीन कार्य प्रणाली की मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के कार्यालय अधिकारियों कर्मचारियों के बीच ही नहीं बल्कि जनपद के सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों तथा कर्मचारियों एवं जनपद के जन सामान्य के बीच जोरदार प्रशंसा हो रही है… वही लापरवाहों के बीच डॉ श्री सचान की निष्पक्ष तथा पारदर्शी कार्यवाही का खौफ बना हुआ है तथा डॉक्टर श्री सचान बिना किसी दबाव के अपने पद के कर्तव्यों का पूरी निष्पक्षता तथा पारदर्शिता के साथ पालन करके जनपद के सभी वर्गों के लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ विभाग की ओर से अपने पद के अधिकार क्षेत्र मे आने वाली विभिन्नविभिन्न लाभान्वित करके शासन की निष्पक्ष तथातथा मंशा को शत प्रतिशत सरकार कर रहे हैं…
[7/16, 3:21 AM] pathakomji8: *जिलाधिकारी ने की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के सम्बन्ध में बैठक, दिये निर्देश।*

*प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का कराया*
*जाये व्यापक प्रचार प्रसार।*

*सभी नगरीय निकायों में योजना के सम्बन्ध में स्थापित की जाये हेल्प डेस्क*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात,

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के क्रियान्वयन तथा आमजन को सस्ती, हरित एवं अक्षय ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन समस्त सम्बन्धित विभागों व सूचीबद्ध वेंडर्स के साथ किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्रों में हेल्प डेस्क स्थापित करें ताकि लोग योजना की जानकारी लोगों को आसानी से प्राप्त हो सके तथा लोग आवेदन कर सके। उन्होंने कहा कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने घरों में सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करा सकें। उन्होंने पंजीकृत वेंडरों को भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को योजना के प्रति जागरूक करें और प्राप्त आवेदनों के अनुसार तय समय सीमा के भीतर सोलर पैनल की स्थापना सुनिश्चित करें। उन्होंने पंजीकृत वेन्डरों को यह भी निर्देशित किया कि वे अपने कार्मिको को सम्बन्धित हेल्पडेस्क पर भी निर्धारित दिन व समयावधि में भेजे। उन्होंने परियोजना अधिकारी यूपी नेडा को अभियान की सतत् मानीटरिंग करने तथा लक्ष्य के सापेक्ष सोलर पैनल की स्थापना कराने तथा अभियान का प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागों की एक समिति बनायी जाये, जिसके माध्यम से योजना के क्रियान्वयन में आ रहीं समस्याओं का त्वरित निदान कराया जाये। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल लोगों के बिजली बिल को कम करेगी बल्कि अक्षय ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा देगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। परियोजना अधिकारी यूपी नेडा द्वारा बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने हेतु सरकारी सब्सिडी के साथ आर्थिक सहयोग सरकार द्वारा किया जा रहा है। योजना अंतर्गत सोलर लगाने के बाद बिजली के बिल से राहत तो मिलेगी ही, साथ ही हर माह लगभग 300 यूनिट बिजली निःशुल्क प्राप्त की जा सकती है, जिसमें बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है। यह सिस्टम ग्रिड से जुड़ा (On&Grid) होता है जिसमें बैटरी की जरूरत नहीं होती। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा सीधी सब्सिडी लाभार्थी के खाते में अंतरित की जाती है। इस योजना को सुलभ बनाने हेतु आवेदन प्रक्रिया भी सरल है, जिसमें उपभोक्ता https://pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करके वेंडर का चयन कर सकते हैं। चयनित वेंडर द्वारा प्लांट की स्थापना, नेट मीटरिंग तथा बिल अपलोड की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है। जनपद कानपुर देहात में मेसर्स त्रिपाठी इंजीनियर्स, भोगनपुर, मेसर्स सनविजन एनर्जी सॉल्यूशन्स, अकबरपुर, मेसर्स हरित ऊर्जा प्रा. लि. रसूलाबाद, मेसर्स शक्ति सोलर टेक्नोलॉजी, पुखरायां, मेसर्स एनर्जी सेव इंडिया, भोगनीपुर, मेसर्स रूफटॉप एनर्जी सॉल्यूशन्स, सिकंदरा व मेसर्स क्लीन सोलर इंडिया मूसानगर द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सोलर पैनल स्थापना हेतु अधिकृत वेंडर्स हैं, जिनके सत्यापन हेतु पोर्टलhttps://pmsuryaghar.gov.in या DISCOM कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वह इस लाभकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं, और अक्षय ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरुण कुमार सिंह , परियोजना अधिकारी यूपी नेडा सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय, सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, पंजीकृत वेन्डर्स उपस्थित रहे।
[7/16, 3:21 AM] pathakomji8: *जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अन्तर्गत व्यापक जन जागरूकता के दिये निर्देश*

*संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को रोगों से बचाव के सम्बन्ध में दी जाये जानकारी।*

*ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई के साथ झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल निकासी, एन्टी लार्वा का छिड़काव आदि कराया जाये।*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात,

जनपद में संचारी रोगों के रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान को और भी गंभीरता एवं व्यापकता से चलाये जाने हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, दस्त, हैजा, स्वाइन फ्लू, जापानी इंसेफेलाइटिस आदि से बचाव के लिए जन-जागरूकता ही प्रमुख हथियार है। इसके लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों को रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगरीय क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार नियमित फॉगिंग कराई जाए, एन्टीलार्वा का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाये तथा गली-मोहल्लों, नालियों की सफाई एवं कचरा निस्तारण नियमित सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, जल निकासी तथा नियमित साफ सफाई कराई जाए। आशा, एएनएमं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सफाई कर्मियों के माध्यम से घर-घर जाकर जनजागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने बीमारियों से बचाव व साफ साफाई हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली, प्रचार वाहन, पोस्टर-पंपलेट वितरण, एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु जोर दिया। उन्होंने विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, एवं पंचायत भवनों पर भी प्रचार सामग्रियों का प्रदर्शन किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की निगरानी एवं समन्वय हेतु निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर बीडीओ एवं सीएचसी प्रभारी, तथा जिला स्तर पर सीएमओ नियमित मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग करें। उन्होनें सम्बन्धित विभागों स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, जल निगम, पर्यावरण आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, अभियान में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अभियान का संचालन कुशलता से किया जाए, जिससे जनपद को स्वस्थ, स्वच्छ और रोगमुक्त बनाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके िंसह, मलेरिया अधिकारी मारूती दीक्षित सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[7/16, 3:21 AM] pathakomji8: *विश्व युवा कौशल दिवस पर जिलाधिकारी ने वितरित किये ऑफर लेटर, सर्टिफिकेट*

*जनपद के दो प्रतिष्ठित अधिष्ठान फ्रंटियर स्प्रिंग लिमिटेड रनियां, एवं अमूल डेयरी माती को अधिकतम अप्रेंटिसशिप प्रदान करने हेतु किया गया सम्मानित।*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया। जिसमें दिनांक 14 जुलाई 2025 को आईटीआई अकबरपुर में हुए रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर के साथ जनपद के दो प्रतिष्ठित अधिष्ठान फ्रंटियर स्प्रिंग लिमिटेड रनियां, कानपुर देहात एवं अमूल डेयरी माती कानपुर देहात को अधिकतम अप्रेंटिसशिप प्रदान करने हेतु सम्मानित किया गया तथा इनमें कार्यरत तीन-तीन अभ्यर्थियों को भी जिलाधिकारी द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया, जिनमें श्याम सुंदर, पवन कुमार, सुमित कुमार एवं राज यादव, अर्पित, आलोक कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 15 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। नोडल प्रधानाचार्य भोगनीपुर द्वारा बताया गया कि अभ्यर्थियों के प्रशिक्षण हेतु उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शॉर्ट टर्म कोर्स, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, तथा आईटीआई में संचालित ट्रेडिशनल कोर्सो जैसे फिटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर प्लंबर, टर्नर मशीनिष्ट के अलावा टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से आईटीआई अकबरपुर एवं रसूलाबाद में लैब संचालित की जा रही है, जिसमें आधुनिक मशीनों के साथ रोबोटिक्स, मोटर मेकैनिक डबल्यू, 3डी प्रिंटिंग डिज़ाइनिंग फ्यूचर कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद में संचालित उद्योगों के अनुरूप प्रशिक्षण संचालन को बढ़ावा देने हेतु उद्योगों से एक ज्वाइंट वैंचर कर कौशल विकास प्रशिक्षण कराया जा सकता है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उद्योग विभाग के उपायुक्त/जिला समन्वयक मो० साउद, नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई30 भोगनीपुर कपिल मिश्रा, प्रधानाचार्य अकबरपुर सुनील कुमार, प्रधानाचार्य रसूलाबाद प्रदीप कुमार, ऑफिस सहायक प्रभारी आलोक कुमार, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन इमरान खान एम०आई०एस० मैनेजर, कृष्णा कुमार एम०आई०एस० मैनेजर, आयुष्मान कुमार डीपीएमयू, तथा सेवायोजन से शशि तिवारी एवं विवेक आदि उपस्थित रहे।
[7/16, 3:21 AM] pathakomji8: *मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज ब्योरे में खामी को संशोधित कराने के निर्देश जारी*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य कार्मिकों को मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटि रहित डाटा दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक या अन्य कार्मिक के ई-सर्विस बुक में कोई भी त्रुटि है तो वह निर्धारित समय अवधि में अपना संशोधन करवा ले अन्यथा कोई भी असहज स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित स्वयं उत्तरदाई होगा। इस बाबत अकबरपुर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल ने सभी शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के स्तर से समस्त शिक्षकों का डाटा और विद्यालयों से संबंधित अन्य डाटा शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को दिया गया है। डाटा त्रुटिरहित होने का प्रमाणपत्र भी भेजने को कहा गया है। बीएसए द्वारा खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मानव संपदा पोर्टल पर वे अपनी लॉगिन से उनके विकासखंड में स्थित विद्यालयों की रिपोर्ट डाउनलोड कर लें। यदि इस रिपोर्ट में प्रदर्शित कार्यरत शिक्षकों की संख्या विद्यालय में कार्यरत वास्तवित शिक्षकों की संख्या से अधिक प्रदर्शित हो रही है तो इसका पता लगाएं। सुनिश्चित कर लें कि सेवानिवृत, मृत शिक्षक या सेवा समाप्त शिक्षक के संबंध में ट्रांजेक्शन का अंकन कर दिया गया है। साथ ही स्थानांतरित होकर गैरजनपद गए शिक्षकों के रिलीविंग कर दी गई है। यदि इस प्रक्रिया के बाद भी किसी अवांछित कार्मिक की आईडी विद्यालय में प्रदर्शित हो रहा है तो उसे अननोन लोकेशन पर रिलीव कर दिया जाए। इसी तरह अगर स्कूल पर शिक्षक की संख्या कम प्रदर्शित हो रही है तो उसे चेक कर लिया जाए। समस्त शिक्षकों का कैडर, पद, तैनाती वाले विद्यालय का नाम, सबजेक्ट मैपिंग (स्नातक अंतिम वर्ष के आधार पर) सही तरीके से दर्ज होना चाहिए। साथ ही सभी अध्यापकों की वर्तमान तैनाती पोर्टल पर सही प्रदर्शित हो रही है इसका भी मिलान कर लें। अगर गलती है तो उसे दूर कर लिया जाए। सभी त्रुटियों को दूर करते हुए प्रमाण पत्र के साथ डाटा राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाए।