हरदोई15जुलाई25* पड़ोसी की दीवार गिरने से इनोवा कार गई क्षतिग्रस्तः मालिक का आरोप- कई बार मना करने के बाद भी दीवार पर पनारा चलाते रहे, जिससे हुआ हादसा
मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️
हरदोई जिले की पिहानी कोतवाली क्षेत्र के बूढ़ा गांव में एक पड़ोसी की पक्की दीवार गिरने से इनोवा कार क्षतिग्रस्त हो गई। घटना 13 तारीख की रात की है।
कार मालिक उमाकांत पांडे ने बताया कि उनके पड़ोसी दुर्गेश पांडे की पक्की दीवार उनकी खड़ी इनोवा कार पर गिर गई। उमाकांत का आरोप है कि दुर्गेश के पिता राजेश पांडे और रामबली (बाबूराम के पुत्र) लगातार दीवार पर पनारा चलाते रहे।
उमाकांत ने कहा कि उन्होंने कई बार दोनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं माने। इसी कारण दीवार गिरी और उनकी कार को नुकसान पहुंचा। अब उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
रुदौली15अगस्त25*विधायक रामचंद्र यादव का एक और सराहनीय कदम – रुदौली की बड़ी माँग पूरी*
उन्नाव 15अगस्त25* सदर तहसील क्षेत्र के वाद कारियों का दुर्भाग्य कि सदर में नवागत तहसीलदार _ कोर्ट में सुनवाई करती ही नहीं और तारीखे बढायी जाती हैं
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*