मथुरा 14 जुलाई 25*कोसीकलां पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
मथुरा से बृजभूषण शर्मा की खास खबर यूपीआजतक
थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा दिनांक 14.07.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार मु0अ0सं0 449/2025 धारा 118(2)/352/3(5) बीएनएस में वांछित दो अभियुक्तगण 1. विजय शंकर (उम्र 37 वर्ष) व 2. रमाशंकर पुत्रगण लोरिकराम (उम्र 32 वर्ष) निवासीगण बडा कूंबा थाना मेहनाजपुर तहसील लालगंज जिला आजमगढ उ0प्र0 हाल निवासीगण एस.के.डी. स्कूल के पीछे, गोपाल बाग थाना कोसीकलां मथुरा को समय 10.25 बजे अभियुक्तगण के घर एस.के.डी. स्कूल के पीछे, गोपाल बाग थाना कोसीकलां जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों का नाम व पता–*
1. विजय शंकर (उम्र 37 वर्ष) व
2. रमा शंकर पुत्रगण लोरिकराम निवासीगण बडा कूंबा थाना मेहनाजपुर तहसील लालगंज जिला आजमगढ
उ0प्र0 हाल निवासी एस.के.डी. स्कूल के पीछे, गोपाल बाग थाना कोसीकला मथुरा (उम्र 32 वर्ष)
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय–*
अभियुक्तों का घर एस. के. डी. स्कूल के पीछे, गोपाल बाग थाना कोसीकला मथुरा
दिनांक 14.07.2025 समय 10.25 बजे ।
*आपराधिक इतिहास–*
1. मु0अ0सं0 449/2025 धारा 118(2)/352/3(5) बीएनएस – 2023 थाना कोसीकलां मथुरा ।
अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार निर्वाल थाना कोसीकलां मथुरा ।
2. उ0नि0 श्री हरेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी गोपालबाग थाना कोसीकलां मथुरा ।
3. का0 1186 सतेन्द्र कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
4. का0 1156 अंकित कुमार थाना कोसीकलां मथुरा ।
More Stories
मिर्जापुर: 14जुलाई 25 *प्रदेश की बीजेपी सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है* *डॉ शिवकुमार पटेल*
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*