🛑हरिद्वार:14जुलाई25* सावन का पहला सोमवार शिवभक्तों के लिए खास महत्व रखता है।
हरिद्वार से कालु राम जयपुरिया खास खबर…
इस मौके पर आस्था की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के मोदीनगर की रहने वाली एक महिला दिव्यांग पति को अपने कंधों पर बैठाकर हरिद्वार पहुंची है। इस दंपति ने कनखल स्थित प्राचीन दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर श्रद्धा और समर्पण की मिसाल पेश की। मोदीनगर निवासी सचिन सालभर पहले पैरों से लाचार हो गया। इस दिव्यांग स्थिति में भी उसने हरिद्वार जाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करने का संकल्प लिया, जिसके बाद पति की इच्छा को पूर्ण करने का जिम्मा उनकी पत्नी ने उठाया। वह अपने पति को हरिद्वार लेकर गई और कंधों पर बैठाकर मंदिर में दर्शन कराए। दोनों ने कनखल स्थित प्राचीन दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया। सचिन के साथ उनके दो बच्चे भी थे।
More Stories
मिर्जापुर:14 जुलाई 25 *खोवा व पनीर मे मिलावट पर की गई छापेमारी*
रोहतास14जुलाई25*डेहरी शहर में सैमसंग स्मार्ट कैफे शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया*
मथुरा 14 जुलाई 25 *श्रावण मास में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अधिकारियों संग गोष्ठी *