अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई25*नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट तहसील रुदौली इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न
भरष्टाचार व अव्यवस्था को उजागर करने का काम करे पत्रकार……. अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)आज किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई कार्य नहीं हो रहा है।भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर उल्टे कार्यवाही हो जाती है।इसलिए आज पत्रकारों की ज़िम्मेदारी बनती है कि वे सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार व अव्यवस्था को उजागर करने का काम करे।यह बातें नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट अयोध्या की तहसील रुदौली इकाई के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने कही।उन्होंने कहा कि पूर्व में पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड,पत्रकार सुरक्षा कानून, रुदौली में प्रेस क्लब की स्थापना के सम्बंध में मांगपत्र दिया गया है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।उन्होंने इस सम्बंध में पुनः मांगपत्र देने की बात कही।उन्होंने संगठन में शामिल होने वाले नए सदस्य रुदौली की पहली महिला पत्रकार शिल्पा राजपूत, संदीप शर्मा व अमरेश यादव का स्वागत करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के सम्मान की लड़ाई संगठन लड़ेगा।
ज़िला सचिव जगदम्बा श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन से जुड़े हुए सभी साथी एकजुट होकर कार्य करें।भ्र्रष्टाचार की कवरेज करें तो संगठन से जुड़े हुए सभी साथियों को सेंड करें ताकि सभी अखबारों व चैनल पर एक साथ खबर चले।महामंत्री विकास वीर यादव ने कहा कि संगठन से जुड़े किसी भी सदस्य को कवरेज के दौरान कोई दिक्कत आती है तो पूरा संगठन उसके सहयोग में खड़ा रहेगा।
राज यादव ने कहा कि संगठन एकता का प्रतीक है सभी साथी एकजुट होकर कार्य करें।इसके अलावा डॉ0 मो0 शब्बीर,अलीम ख़ालिब, मो0 आलम शेख़, काज़ी इबाद, अर्जुन शर्मा, फ़रीद बाबा,सन्तराम यादव, अमरनाथ, रियाज़ अन्सारी, दया राम यादव ने अपने अपने विचार रखे।बैठक की अध्यक्षता जगदम्बा श्रीवास्तव व संचालन मुदस्सिर हुसैन ने किया।इस दौरान ललित कसौंधन,निहाल अख्तर, पंकज कुमार यादव, दयाराम यादव सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
More Stories
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया
लखनऊ14जुलाई25*पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहार में दी*
अयोध्या14जुलाई25*वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को किया गया हाउस अरेस्ट