अब्दुल जब्बार
अयोध्या13जुलाई25*शॉर्ट सर्किट से लगी आग,किसी प्रकार की क्षति नहीं
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के कटरा में स्थित लक्ष्मी शोरूम में रविवार भोर लगभग तीन बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई।देखते ही आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की भनक लगते ही कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष तारिक रूदौली ने मौके पर पहुंच तुरंत डायल 112 तथा चौकी इंचार्ज किला विकास कुमार चौरसिया को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी चौकी किला विकास कुमार चौरसिया व डायल 112 की पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच नगरवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य की बात यह रही कि किसी भी प्रकार का कोई जनहानि नहीं हुई।
More Stories
गाजीपुर30अगस्त25*मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में किया बाढ़ का हवाई सर्वे*
पूर्णिया बिहार30अगस्त 25*डिफेंस कॉलोनी में अभिषेक यादव के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी30अगस्त25*वाराणसी में सीएम योगी का जनता दर्शन*