लखनऊ13जुलाई25*बिजली-बारिश का कहर: यूपी में 14 की मौत, 47 जिलों में रेड अलर्ट!
उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने कहर बरपाया है। बीते 24 घंटे में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है। चित्रकूट में रिकॉर्ड 141.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। 54 जिलों में औसतन बारिश 13.4 मिमी रही जो सामान्य से 21% अधिक है। मौसम विभाग ने आज भी 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में 3-2 से सीरीज़ जीती!
आखिरी मैच में भारत को इंग्लैंड से आखिरी गेंद पर हार झेलनी पड़ी, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज़ 3-2 से जीतकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड की सरज़मीं पर पहली बार भारत ने 2 या उससे अधिक मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम की। टीम इंडिया ने 168 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे इंग्लैंड ने अंतिम गेंद पर हासिल किया
लॉर्ड्स टेस्ट: आखिरी सेशन में गहमागहमी, गिल-बुमराह ने बजाईं तालियां!
लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का आखिरी सेशन बेहद गर्मा गया। इंग्लैंड को एक ओवर बैटिंग करनी थी लेकिन IND और ENG खिलाड़ियों के बीच तनाव भरा माहौल बन गया। जब गेंद क्रीज़ पर लगी तो फिजियो बुलाए गए। इस पर बुमराह, गिल और सिराज ने पास जाकर तालियां बजाना शुरू कर दिया, जिससे गहमागहमी और बढ़ गई।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*