July 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे...

अयोध्या13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

अयोध्या13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…

*अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) मुख्यालय द्वारा मुख्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पेराई सत्र 2025-26 के लिए रौज़ागाँव चीनी मिल के सर्वेछित क्षेत्रफल का किया गया औचक निरीक्षण*

भेलसर(अयोध्या)वर्तमान पेराई सत्र 2025-26 में हुए गन्ना सर्वे की जांच अपर गन्ना आयुक्त (क्रय) मुख्यालय विश्वेश्वर कनौजिया के द्वारा शुक्रवार को गनौली समिति के ग्राम बाबूपुर व जरायल कला के गन्ना सर्वे प्लाटो का निरीक्षण किया तथा दोनों ग्रामो में कृषको के साथ बैठकर कृषको की समस्याओं से अवगत हुए और उनके समस्याओं के निदान हेतु संबंधित कर्मचारियों/अधिकारियों को निर्देशित किया। कीट बीमारी के निदान के बारे में भी बताया। इसी दौरान गन्ना समिति गनौली परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस मौके पर उप गन्ना आयुक्त-अयोध्या संजय गुप्ता, जिला गन्ना अधिकारी-अयोध्या राजेश्वर यादव, जयेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक-रौज़ागाँव कपिल दीक्षित, सचिव गनौली समिति अनिल कुमार, सचिव फैजाबाद समिति अशोक कुमार वर्मा, चीनी मिल रौजागाँव के महाप्रबंधक (गन्ना) हरदयाल सिंह, मुख्य गन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह, उप गन्ना प्रबंधक अजीत राय, सरोज दीक्षित, फरमान अली सहित परिषद, समिति व चीनी मिल के सुपरवाइजर एवं कृषकगण महेश प्रशाद, दयाशंकर, उमेश दत्त, रंजीत कुमार, चन्द्र प्रकाश, नरेंद्र कुमार, शिवकुमार, सरोज कुमारी आदि सेकड़ो किसान उपस्थित थे।
[7/13, 8:29 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक युवक घायल*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र में मजदूरी को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मटौली गांव के केशवराम के पुत्र घनश्याम नर्सरी से पेड़ लेकर लौट रहे थे। उनके साथ गांव के ही दीपनरायन रावत उर्फ दीपू भी थे। गांव के बाहर हाटा पर दीपू ने पेड़ की मांग की। घनश्याम ने उसे मजदूरी लेने को कहा।आरोप है कि इस बात पर दीपू ने घनश्याम पर ईंट से हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से घनश्याम बेहोश हो गए। आरोपी दीपू जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल घनश्याम को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।पीड़ित के पिता केशवराम ने पटरंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[7/13, 8:29 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*महिला ने पति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस में दर्ज कराई शिकायत*

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के खंडपिपरा गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनके पति ,देवर , और सास रोजाना उनसे गाली-गलौज और मारपीट करते हैं।पीड़ित महिला के मुताबिक, उनके पति का किसी अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें से एक लड़की की शादी होनी थी। लेकिन पति ने शादी को रद्द कर दिया है।शिकायत में बताया गया कि 9 जुलाई को दोपहर 1 बजे पति दूसरी महिला से फोन पर बात कर रहा था। जब पीड़ित महिला ने इसका विरोध किया, तो उन्हें अश्लील गालियां दी। पति ने जान से मारने की धमकी भी दी।आरोप है कि पति बच्चों समेत उन्हें घर से निकालने की कोशिश कर रहा है।पीड़िता ने बताया कि पति लगातार उन्हें प्रताड़ित करता है। 9 जुलाई को जब पति और अन्य आरोपी उन्हें और उनके बच्चों को मारने की धमकी दे रहे थे, तो उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।इस संबंध में पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया की पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की जांच की जा रही है।
[7/13, 8:29 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा*

*खंड शिक्षा अधिकारी ने छह निजी स्कूलों का किया औचक निरीक्षण*

भेलसर(अयोध्या)खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली राम कांत राम ने शनिवार को छह निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।मान्यता पत्र मांगने पर विद्यालय में नहीं पाए जाने पर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी रुदौली ने बताया कि विकास खंड रुदौली के डेढ़ दर्जन और विकास खंड मवई के एक दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को नोटिस जारी की गई है।कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बताया कि मान्यता प्राप्त विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, शैक्षिक गुणवत्ता, भवन संरचना और मूलभूत सुविधाओं की जांच की जाएगी।
[7/13, 8:29 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*

*सीएचसी रुदौली का डीजी हेल्थ ने किया निरीक्षण*

*जताई कड़ी नाराजगी*

भेलसर(अयोध्या)स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक (डीजी हेल्थ) रतन पाल सिंह सुमन ने शनिवार को दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं व गंदगी को देख भड़क गये, इस दौरान डीजी हेल्थ ने अस्पताल में दावओं की उपलब्धता की सही जानकारी न देने पर प्रभारी चीफ फार्मासिस्ट राम हरीश चौधरी को कड़ी फटकार लगाई तथा मौके पर मौजूद सीएमओ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।

*सवालों का जबाब नही दे पाई सीएमएस*

निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर अर्पणा कोहली से दैनिक ओपीडी के बारे मे पूछा तो उन्होंने 400 की संख्या बतायी जब मौके की जांच की गई तो 11 जून की ओपीडी 282 और 12 जून की 368 नजर आई। इतना ही नहीं ओपीडी के मुकाबले अस्पताल की पब्लिक हेल्थ यूनिट मे जांच न होने की शिकायत पर डीजी हेल्थ ने जांच कराने की बात कही। अस्पताल की व्यवस्थाओं व स्टाफ के बारे में जब सीएमएस डॉ۔ अपर्णा कोहली से पूछा तो वह उनके सवालों का जवाब भी नहीं दे पाई।

*ईएमओ देखते मिले ओपीडी*

निरीक्षण के दौरान डीजी हेल्थ आपातकालीन कक्ष में पहुंचे तो कुर्सी खाली मिलने पर भड़क गए पूछने पर पता चला कि ईएमओ ओपीडी में मरीज देख रहे है मौके पर बुलाकर ईएमओ डॉक्टर अभिषेक विश्वास को एप्रेन पहन कर बैठने और भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान सीएमएस व डॉक्टरों के रात्रि निवास न करने की शिकायत पर डीजी हेल्थ ने मौके पर मौजूद सीएमओ डॉक्टर सुशील बनियान को इसकी जांच करा कर कार्यवाही के निर्देश दिये।

*डीजी हेल्थ का सीएससी निरीक्षण सवालों के घेरे में*

डीजी हेल्थ को निरीक्षण के दौरान जहां उन्हें कई अव्यवस्थाएं और खामियां नजर आईं। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को जमकर फटकार भी लगाई और व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।अस्पताल में गंदगी, दवाओं की अनुपलब्धता, मरीजों की अनदेखी और स्टाफ की लापरवाही जैसी तमाम समस्याएं डीजी हेल्थ के सामने आईं। हालांकि, निरीक्षण के तुरंत बाद जब डीजी हेल्थ अस्पताल से बाहर निकले और मीडिया से रूबरू हुए, तो उनका रुख पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा, अभी जो भी देखा गया वह संतोषजनक है। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है।
[7/13, 8:30 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*”एक पेड़ माँ के नाम” के तहत कैरियर मॉन्टेसरी स्कूल रुदौली में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

भेलसर(अयोध्या)”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र रुदौली के कैरियर मॉन्टेसरी स्कूल परिसर में प्रबंधक चौधरी नूरउद्दीन सिद्दीकी और वार्ड पार्षद शफ़ाद के नेतृत्व में फलदार और छायादार पौधे रोपे गए। इस अभियान में विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भी एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अनीस मोहम्मद, संजीव श्रीवास्तव, मोहम्मद दानिश, सुधीर श्रीवास्तव, फरजाना आदि ने वृक्षारोपण किया।
प्रबंधक चौधरी नूरउद्दीन ने कहा कि जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन बहुत ज़रूरी है और यह ऑक्सीजन हमें पेड़-पौधों से ही मिलती है। प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए, ताकि मानव जीवन को शुद्ध वातावरण मिल सके। उन्होंने कहा कि हम प्रकृति से बहुत कुछ लेते हैं, इसलिए प्रकृति को कुछ देना भी हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। इसी प्रकार, विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी वृक्षारोपण और उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
[7/13, 8:30 AM] +91 94155 29848: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*

*”एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृहत स्तर पर हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम*

*डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल, रौजागाँव में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

भेलसर(अयोध्या)”एक पेड़ मा के नाम” एक ऐसा भावनात्मक और पर्यावरण प्रेम का का संदेश है जिसे हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने धरती की सुरक्षा का संदेश देश ही नहीं पूरे विश्व को दिया है। यह उदगार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक राम चंद्र यादव ने डी. एस. एम. लायंस पब्लिक स्कूल रौजागाँव में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्य क्रम में वृक्षारोपण की शुरुआत करते समय दी।
विधायक और स्कूल के छात्रों ने 151 पौधों को रोपित किया।स्कूल के एक हजार छात्रों ने आज ही अपनी मां के साथ अपने घरों में 1000 पेड़ रोपित करके सेल्फी खींच कर भेजी।इस प्रकार कुल एक हजार एक सौ इक्यावन पेड़ रोपित किए गए।
बच्चों ने सभी पेड़ो को गोद लिया और रक्षा सूत्र भी बांधा।इस अवसर पर स्कूल में औषधीय पेड़ो के लिए अलग से एक हर्बल वाटिका का उद्घाटन भी विधायक राम चंद्र यादव ने किया।
स्कूल के चेयरमैन डॉ निहाल रजा ने एक पेड़ का मूल्य बताते हुए कहा के प्रत्येक वर्ष एक पेड़ 74 500 रुपए का पर्यावरणीय लाभ देता है जिसमें केवल ऑक्सीजन की कीमत ही 45000 रुपए होती है।शेष अन्य लाभकारी कंपोस्ट आदि 29500 की होती है।
इसी क्रम में तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने भी औषधीय वृक्ष लगाए।
स्वीप कार्यक्रम में अद्वितीय योगदान के लिए अतुल वर्मा को विधायक रामचंद्र यादव द्वारा स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर रविश कुमार अग्रवाल द्वारा रचित एक गीत भी रिलीज किया गया। इमरान आलियाबादी ने पर्यावरण सुरक्षा का एक मार्मिक गीत भी प्रस्तुत किया।
धन्यवाद ज्ञापन चीफ एडवाइजर हुमा निहाल और प्रिंसिपल डॉक्टर भावना मिश्रा ने दिया।इस दौरान सभी शिक्षक, गणमान्य जन, वन विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
[7/13, 8:50 AM] +91 94155 29848: @dmayodhya, #SSP_अयोध्या द्वारा श्रावण मास/कावड़ यात्रा के दृष्टिगत रुट डायवर्जन एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रामघाट, रामजन्मभूमि परिसर, नयाघाट व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त कर यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.