August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे..

कानपुर देहात12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे..

कानपुर देहात12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे..

*जहां चलती थीं कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं वहां अब चलेंगी एलकेजी, यूकेजी की कक्षाएं*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात। गांवों में बने सरकारी स्कूल सिर्फ सरकारी योजना का हिस्सा नहीं होते वे गांव की सामूहिक चेतना, संघर्ष और त्याग का जीवंत प्रतीक होते हैं। अनेक गांवों में आज जो प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मौजूद हैं वे किसी सरकारी अधिग्रहण से नहीं बल्कि ग्रामीणों की दी हुई दान की भूमि पर खड़े हैं। ये स्कूल वहां तब बने जब किसी बुजुर्ग ने खेत की ऊपजाऊ जमीन स्कूल के नाम कर दी, किसी महिला ने आंगन समर्पित किया और कई लोगों ने बिना मजदूरी लिए पत्थर ढोए, ईंटें लगाईं और श्रमदान के जरिए भवन का निर्माण किया। ये भवन सिर्फ दीवारें नहीं, पीढ़ियों के सपने थे। इन स्कूलों की स्थापना ग्रामीणों की इस सोच से हुई कि उनके बच्चे दूर न जाएं, गांव में ही पढ़ें-लिखें, आगे बढ़ें। यह आत्मनिर्भरता और शिक्षा के प्रति लोक-प्रेरित विश्वास का परिणाम था परंतु आज उसी जमीन पर खड़ा स्कूल पेयरिंग या मर्जर जैसे निर्णयों के तहत धीरे-धीरे खाली किया जा रहा है। जहां पहले कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे चहल-पहल करते थे वहां अब केवल एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं चलाने का सपना दिखाया जा रहा हैं और बाकी बच्चों को दूसरे गांवों में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। यह केवल प्रशासनिक या शैक्षिक पुनर्संरचना नहीं है, यह उस आत्मिक, ऐतिहासिक और सामाजिक संबंध की उपेक्षा है जो ग्रामीण समाज और स्कूल के बीच दशकों से बना है। जिन लोगों ने जमीन दी, उन्होंने यह कल्पना नहीं की थी कि एक दिन सरकार अपने ही बनाए स्कूल को इस तरह छीन लेगी। जिन हाथों ने स्कूल बनाया, वे आज यह देख रहे हैं कि उसी स्कूल से उनके अपने पोते-पोतियों को दूर भेजा जा रहा है। उन ग्रामीणों का पेयरिंग नीति से प्रत्यक्ष लेना देना नहीं है लेकिन उन्होंने ही तो उस नीति को संभव बनाने के लिए जमीन दी थी। आज जब उनकी अनुमति या संवेदना के बिना स्कूलों को खाली किया जाता है तो यह केवल एक भवन नहीं छीनता यह उनकी स्मृति, उनका आत्म-सम्मान और उनका भरोसा भी तोड़ता है। सरकारी तर्क चाहे जो हों, योजनाएं कितनी भी सुव्यवस्थित क्यों न हों लेकिन अगर वे उस जमीन की भावना को नहीं समझतीं जिसने सब कुछ देकर भी कुछ न माँगा तो वह नीति अधूरी और अन्यायपूर्ण मानी जाएगी। गांवों में शिक्षा को जीवित रखने का अर्थ सिर्फ स्कूल चलाना नहीं बल्कि उस जनभावना का सम्मान करना भी है जिसने इन स्कूलों को जन्म दिया इसलिए पेयरिंग जैसे किसी भी निर्णय से पहले यह समझना अनिवार्य है कि बहुत से सरकारी स्कूल सरकारी जमीन पर नहीं गांव की दी हुई जमीन पर खड़े हैं और जब तक ग्रामीणों के उस त्याग और स्वाभिमान का सम्मान नहीं होगा तब तक शिक्षा का कोई भी ढांचा टिकाऊ नहीं हो सकता।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *बरौर पुलिस टीम ने चोरी के माल सहित एक बाल अपचारी सहित दो अन्य शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

कानपुर देहात…थाना बरौर पुलिस ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार करने के साथ ही एक नफर बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया… पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तगणो/ अभिरक्षा में लिए गए बाल अपचारी के कब्जे से पीली एवं सफेद धातु के आभूषण तथा ₹ 70,600/- नकद बरामद किए गए हैं…

मालूम हो कि जनपद कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, दिनांक 09.07.2025 को श्रीमती सावित्री सचान पत्नी स्व0 श्री किशोरीलाल निवासिनी ग्राम बरौर, थाना बरौर, जनपद कानपुर देहात द्वारा वादिनी के घर से बक्से में रखे जेवर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बरौर पर मु0अ0सं0 25/2025 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञातपंजीकृत किया गया था । दिनांक 11.07.2025 को थाना बरौर पुलिस को चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा बरौर की सावित्री सचान के घर से जो चोर चोरी करके भाग गये थे वह आज चोरी का सामान बेच कर पशु अस्पताल मदनपुर के बगल में मन्दिर परिसर में पैसों का बंटवारा कर रहे हैं, उपरोक्त सूचना मिलते ही सक्रिय हुई थाना बरौर की पुलिस टीम ने समय करीब 01.15 बजे पशु अस्पताल मदनपुर के बगल में मन्दिर परिसर से 03 व्यक्तियों मे संजय सचान पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 52 वर्ष, अमन सचान उर्फ कातिया पुत्र प्रमोद कुमार उम्र 27 वर्ष, निवासीगण ग्राम बरौर, थाना बरौर, जनपद कानपुर देहात एवं 01 नफर बाल अपचारी को घेरकर पकड़ लिया… पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणो के कब्जे से 70600 रुपये एवं 01 पीली धातु की अंगूठी बरामद हुई एवं अभियुक्तगणो/बाल अपचारी की निशांदेही पर शेष चोरी का माल पीले धातु के आभूषण (अंगूठी 01 नग, कान की बाली 02 नग) सफेद धातु के आभूषण( पायल 02 नग) बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो व बाल अपचारी को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है । पुलिस ने बताया है कि पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो/बाल अपचारी ने बताया है कि आज से लगभग 10-15 दिन पहले उक्त लोगों ने अपने ही गांव की सावित्री देवी के घर से जेवरों की चोरी की थी, जिसमें से हमने आज 01 सोने की चेन पुखरायां में 01 अज्ञात व्यक्ति को 70600 रुपये में बेच दिया तथा वही पैसा आज हम लोग आपस में बांट रहे थे.. तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मार्च-अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है फिलहाल अब पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के मुताबिक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट कराने की कार्यवाही और बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी जानकारी व प्रशिक्षण देने के साथ ही स्टेशनरी के वितरण का कार्य 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किया जाएगा। प्रदेश भर में बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 14 अगस्त से 29 सितंबर तक किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 14 अगस्त से 22 सितंबर तक होगी। ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों की घर-घर जाकर जांच करने की प्रक्रिया 23 सितंबर से 29 सितंबर तक होगी। निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक होगी। ड्राफ्ट मतदाता सूचियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपियां तैयार करने का कार्य सात अक्तूबर से 24 नवंबर तक होगा। मतदाता सूची के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्रों व स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटो कापी कराने का कार्य 25 नवंबर से चार दिसंबर तक होगा। पांच दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आलेख्य के रूप में प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची का निरीक्षण और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करने का कार्य छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा। दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा। दावे व आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत हस्तलिखित पांडुलिपियों को तैयार करने, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने की अवधि 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगी। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी व उन्हें मूल सूची में यथा स्थान सम्मिलित करने की कार्यवाही 24 दिसंबर से लेकर आठ जनवरी 2026 तक होगी। पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण के उपरांत मतदान केंद्र व स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की अंतिम मैपिंग व मतदाता सूची को डाउनलोड व उसकी फोटो प्रतियां तैयार करने का कार्य 9 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 15 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (संस्करण 2.0) की जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न।*

*इस कार्यशाला का जिला अधिकारी आलोक सिंह ने किया उद्घाटन, एवं इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, वन विभाग के डीएफओ ए.के पांडेय , सहित जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने लिया हिस्सा*

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात,

पंचायतों के समग्र विकास और पारदर्शी कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रा0 ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत आज जनपद स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत रिसोर्ट सेंटर सभागार में किया गया। कार्यशाला का मुख्य विषय पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) संस्करण 2.0 रहा। कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि जनपद में पंचायत स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की निगरानी, मूल्यांकन एवं पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से “पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (ग्रामीण)” की अवधारणा को लागू किया जा रहा है। इस नई पहल के अंतर्गत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों (Performance Indicators) के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस माध्यम से पंचायतों की प्रगति को अब केवल योजनाओं की संख्या से नहीं, बल्कि साक्ष्य आधारित मूल्यांकन के माध्यम से परखा जाएगा। इस मूल्यांकन के प्रमुख संकेतक
आर्थिक प्रबंधन (बजट उपयोग, स्वनिधि संग्रह), गवर्नेंस और जवाबदेही (ग्राम सभा बैठकें, शिकायत निवारण), सेवाएं एवं अवसंरचना (जल, स्वच्छता, सड़क, विद्युत), शिक्षा एवं सामाजिक समावेशन (आंगनवाड़ी, विद्यालय, महिला सहभागिता), डिजिटलीकरण (e-Gram Swaraj पोर्टल पर अद्यतन डेटा), पर्यावरणीय प्रयास (वृक्षारोपण, जल संरक्षण) हैं। प्रत्येक पंचायत को प्रदर्शन के आधार पर A+, A, B, C ग्रेड प्रदान किए जाएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा, जबकि अपेक्षाकृत कमजोर पंचायतों के लिए विशेष निगरानी एवं सहायता योजना बनाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर प्रक्रिया को समझकर, पंचायत स्तर के अद्यतन आंकड़े पोर्टल पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि “पंचायतों का सशक्तिकरण ग्रामीण विकास की कुंजी है। यह इंडेक्स प्रशासन, जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता का पुल बनेगा।” इसके तहत ग्राम पंचायतों के कार्यों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों जैसे– पारदर्शिता, जन भागीदारी, सतत विकास, डिजिटल इंडिया, स्वच्छता आदि के आधार पर किया जाएगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने स्तर से इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए पंचायतों को “मॉडल पंचायत” बनाने की दिशा में ठोस प्रयास करें। प्रशिक्षण सत्र के अंत में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर हुए कार्यों का विवरण त्रुटिरहित व पारदर्शी रूप से समय से फीड कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने PAI 2.0 के विभिन्न बिंदुओं और पोर्टल के संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक प्रवीन यादव एवं सौरभ गुप्ता ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के तकनीकी पहलुओं को विस्तार से समझाया।
इस दौरान डीपीआरसी प्रशिक्षक डॉ निर्दोष श्रीवास्तव,जिला सलाहकार अरुणेश रंजन, जिला स्तरीय अधिकारी व मीडिया प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से जनपद में आयोजित हुईं विभिन्न गतिविधियां*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

 

कानपुर देहात,

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत व्यापक जागरूकता एवं नियंत्रण गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान अन्तर्गत स्वास्थ्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, नगर निकाय, बेसिक शिक्षा, पशुपालन सहित अन्य विभागों के समन्वय से सामूहिक रूप से विभिन्न कार्य कराया जा रहा है। बरसात के मौसम में संचारी रोगों के प्रसार की आशंका बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए जनजागरूकता एवं रोकथाम की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। गांव-गांव एवं शहरी मोहल्लों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों को साफ-सफाई, मच्छरदानी के प्रयोग, ठहरे पानी को हटाने, शुद्ध पेयजल के सेवन एवं अन्य बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विद्यालयों एवं सामुदायिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान, लार्वा नष्ट करने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग, नालियों की सफाई तथा पानी के स्रोतों में दवा का छिड़काव भी कराया गया। दस्तक अभियान अन्तर्गत बुखार, दस्त, दिमागी बुखार आदि से पीड़ित बच्चों की पहचान कर उन्हें तुरंत उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। जनपद में मच्छरजनित रोगों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। अभियान में विद्यालयों में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई जा रही हैं एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। जनपद वासियों से अपील की गयी है कि वह अभियान में सहयोग करें और अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पित भाव से करते हुए जनपद को संचारी रोगों से मुक्त बनाने में योगदान दें। अभियान अन्तर्गत आज ब्लाक राजपुर, ग्राम पंचायत मंगोलपुर, ग्राम पंचायत भरतपुर पियासी, ग्राम बिल्टी, ग्राम पंचायत मुबारकपुर लाटा, ग्राम पंचायत मटियामऊ आदि में नालियों की साफ सफाई, एन्टी लार्वा का छिड़काव, कूड़ा उठान आदि कार्य किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा अकबरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम मुक्तापुर, ब्लाक रसूलाबाद अन्तर्गत ग्राम पंचायत शाहबाजपुर, ग्राम पंचायत भीखर, औरंगाबाद आदि में कृषकों को संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत चूहा एवं छछून्दर नियंत्रण की पंम्पलेट आदि के माध्यम से जानकारी दी गयी।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *परिषदीय स्कूलों के बाद कम छात्र संख्या वाले राजकीय माध्यमिक विद्यालय हो सकते हैं बंद, प्रक्रिया शुरू*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात। प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में लगातार घटते छात्र नामांकन ने शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिली सुविधाओं और योजनाओं के बावजूद भी कई स्कूलों में छात्रों की संख्या बेहद कम रह गई है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने मंडल स्तर के अधिकारियों को तत्काल रणनीति बनाकर नामांकन में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाओं के बावजूद कम नामांकन एक गंभीर चुनौती बन गया है। राज्य परियोजना कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार यू-डायस डाटा 2023-24 से पता चला है कि प्रदेश के 436 राजकीय हाईस्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से भी कम है जबकि 189 राजकीय इंटर कालेजों में नामांकन 100 से नीचे है।
यह स्थिति विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद बेहद निराशाजनक मानी जा रही है। समग्र शिक्षा के तहत अब तक विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का प्रशिक्षण, टीएलएम सामग्री, विज्ञान किट, शैक्षिक भ्रमण, क्लब गतिविधियां, अटल टिंकरिंग लैब, दिव्यांगों की शिक्षा, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कैरियर काउंसलिंग, पुस्तकालय, खेल अनुदान जैसी कई सुविधाएं दी जा चुकी हैं। बावजूद इसके नामांकन की हालत चिंताजनक है। इसे देखते हुए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने निर्देश जारी किए हैं कि मंडल स्तर पर सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, स्कूलों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों की बैठक कर त्वरित कार्ययोजना बनाई जाए। साथ ही नामांकन में बढ़ोत्तरी की साप्ताहिक समीक्षा भी अनिवार्य की गई है। विशेष रूप से कक्षा 8 और 10 उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राजकीय स्कूलों में प्रवेश दिलाने पर जोर दिया गया है ताकि सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ छात्रों को मिल सके। सभी मंडलीय शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं ताकि यह कार्य योजना धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो सके। अब यह देखना होगा कि शिक्षा विभाग की नई रणनीति और साप्ताहिक समीक्षा व्यवस्था नामांकन में वांछित सुधार ला पाती है या नहीं। कुल मिलाकर इन स्कूलों में अगर छात्र संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई तो इन स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *मारपीट व आत्महत्या दुष्प्रेरण में आरोपी की जमानत अर्जी खारिज*

 

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां में मारपीट से क्षुब्ध होकर सरांय गांव के एक युवक के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या किए जाने के मामले में पिछले माह गिरफ्तार हुए अरोपी की ओर से अदालत में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। जिसकी सुनवाई कर अदालत ने उसकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया।
सहायक शासकीय अधिवक्ता विवेक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मूसानगर थाना क्षेत्र के सरांय गांव के रहने वाले राकेश को पुखरायां में रहने वाले भाइयों सुरेश कुमर व रमेश ने घर बुलाने के बाद 30 दिसंबर 2010 को मारपीट की थी। इससे क्षुब्ध होकर उसने सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड नोट में उसने भाइयों सुरेश व रमेश पर संपत्ति हडपने के कारण आत्महत्या करने का उल्लेख किया था। मामले में मृतक राकेश की पत्नी ने दोनों आरापियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में आरोपी सुरेश कुमार उस समय अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद फरार हो गया था। मामले में अदालत से कुर्की व वारंट जारी होने के बाद भेागनीपुर पुलिस ने पिछले माह 14 साल से फरार चल रहे सुरेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल में निरुद्ध आरोपी की ओर से अदालत में पेश की थी जिसकी सुनवाई करते हुए माननीय अपर जिला जज— छह की अदालत ने उसे खारिज कर दिया है।
.
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *शिक्षामित्रों का संपूर्ण डाटा मानव संपदा पोर्टल पर त्रुटि रहित अपडेट करने के दिए गए निर्देश*

बैनर न्यूज़ ब्यूरो

 

कानपुर देहात। समग्र शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिले के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षामित्रों का मानव संपदा पोर्टल पर सेवा विवरण/डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा है कि शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन के संबंध में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। बीएसए ने सुझाव दिया है कि पोर्टल पर शिक्षामित्रों का डाटा अपडेट कराने की कार्यवाही सावधानीपूर्वक करें ताकि भविष्य में शिक्षामित्रों के सेवा इतिहास से संबंधित डाटा में किसी भी प्रकार त्रुटि रह जाने के कारण वाद / विवाद की आशंका न रहे। मानव सम्पदा पोर्टल पर सम्बंधित शिक्षामित्रों के प्रथम तैनाती वाले विद्यालय से लेकर अद्यतन विद्यालय में कार्यरत विद्यालय में रिलीविंग एवं जोइनिंग पूर्ण एवं त्रुटिरहित भरी जाए। मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रथम विद्यालय में तैनाती एवं वर्तमान विद्यालय में तैनाती का विवरण अनिवार्य रूप से पूर्ण एवं त्रुटिरहित भरा गया हो। मानव सम्पदा पोर्टल पर आपके ब्लॉक में कार्यरत शिक्षामित्रों की वास्तविक संख्या भी प्रदर्शित होनी चाहिए। शिक्षामित्रों के स्थानान्तरण / समायोजन प्रक्रिया में यदि सेवा विवरण/ डाटा में कोई त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे। साथ ही बीएसए ने पोर्टल पर शिक्षामित्रों के सेवा संबंधी विवरण को अपडेट किए जाने एवं त्रुटिरहित होने से संबंधित प्रमाण पत्र भी मांगा है।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *मत्स्य पालन हेतु तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर सभागार में 30 जुलाई को नीलामी शिविर*

 

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के अन्तर्गत मत्स्य पालन हेतु उपयुक्त तालाबों का दस वर्षीय पट्टा/आवंटन करने हेतु तहसील भोगनीपुर में स्थित सभागार में दिनांक 30.07.2025 को प्रातः 10:00 नीलामी शिविर आयोजित किया जायेगा। मत्स्य पालन आवंटन उ०प्र० राजस्व संहिता 2006 में निहित प्राविधानो के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों को नीलामी के माध्यम से किया जायेंगा। दस वर्षीय मत्स्य पालन हेतु तालाबो की नीलामी की दर 5000/-रू० प्रति हे० होगी। नीलामी में भाग लेने वाले प्रतिभागियो को नवीनतम आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जो विज्ञापन की तिथि से छः माह से अधिक पुराना न हो प्रस्तुत करना होगा। शिविर में मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जायेंगी। तालाबों के आवंटन / नीलामी में भाग लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति आवंटन / नीलामी सम्बन्धी शर्तों एवं नियमों की जानकारी के सम्बन्ध में कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते है। जिन तालाबों का क्षेत्रफल दो हे० से अधिक है उनकी नीलामी मछुआ समुदाय के व्यक्तियों की पंजीकृत व मान्यता प्राप्त सहकारी समितियों को की जायेंगी। यदि नीलामी शिविर में की नियत तिथि में किसी भी तालाब की नीलामी नही हो सकी तो पुनः अवशेष तालाबों की नीलामी दिनाक 06.08.2025 को होगी।आवंटन योग्य तालाबों का विवरण व अन्य संबंधित जानकारी उप जिलाधिकारी कार्यालय भोगनीपुर,कार्यालय तहसीलदार भोगनीपुर में प्राप्त की जा सकती है।
[7/12, 5:18 AM] pathakomji8: *विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*

 

*बैनर न्यूज़ ब्यूरो ओउम जी पाठक “अकिंचन”*

 

कानपुर देहात

जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में उपायुक्त उद्योग मो0 सउद ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्थानीय दस्तकारों तथा पारम्परिक कारीगरों के विकास हेतु ’’विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ लागू की गयी है। योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगर जैसे कुम्हार, राजमिस्त्री, बढ़ई, नाई, लोहार, दर्जी, हलवाई एवं धोबी के आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण करते हुये उनके जीवन स्तर को उन्नत किया जायेगा।
इस योजनान्तर्गत पारम्परिक कारीगरों को कौशल वृद्धि हेतु उन्हें उ0प्र0 कौशल मिशन के आर0पी0एल0 से जहां सम्भव हो सकेगा जोड़ा जायेगा तथा ऑन जॉब ट्रेनिंग हेतु मास्टर क्राफ्ट्समैन द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। साथ ही उद्यम के आधार पर कौशल वृद्धि हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट्स भी प्रदान किया जायेगा।
उक्त योजनान्तर्गत पात्र आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इच्छुक आवेदक आनलाईन diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय- जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, रनियां, कानपुर देहात में सम्पर्क किया जा सकता है।
प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता निम्नवत हैः-
1- आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये।
2- शैक्षिक योग्यता
3- आधार कार्ड
4- फोटो
5- बैंक पासबुक की फोटो जिसमें बैंक शाखा एवं खाता संख्या
6- जाति प्रमाण (अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुजाति/जनजाति) के लिये
7- प्रधान प्रमाण पत्र।

Taza Khabar