*मथुरा11जुलाई25* कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की अपील
पवित्र सावन माह में विभिन्न स्थलों से कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की अपील
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज यूपीआजतक
*मथुरा11जुलाई25* पवित्र सावन माह में विभिन्न स्थलों से कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज थाना राया पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा प्रबुद्ध व्यक्तियों की गोष्ठी की गई l श्रद्धालु कासगंज के सोरो तथा बुलंदशहर के रामघाट से जल लेकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते समय थाना राया के बिचपुरी कस्बा राया होते हुए गंतव्य को जाएंगे l प्रत्येक सोमवार से पूर्व रविवार से ही भारी वाहनों का डायवर्सन कस्बा राया से बाहर नव निर्मित बरेली हाईवे पर होगा l सभी नागरिकों से फीडबैक लिया गया तथा श्रद्धालुओं के आवागमन में सहयोग की अपील की गई l गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी महावन, प्रभारी निरीक्षक थाना राया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रधान आदि अन्य व्यक्ति मौजूद थे
More Stories
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है
फतेहपुर 31अगस्त 25*सफाईकर्मी नहीं कर रहे काम, लोगों को प्रदूषण से संक्रमण की आशंका*
हरियाणा 31अगस्त 25*किसान भाइयों के लिए जरूरी सूचना :-खराब हुई फसल के लिए ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया गया है।