*मथुरा11जुलाई25* कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की अपील
पवित्र सावन माह में विभिन्न स्थलों से कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की अपील
मथुरा से सतीश कुमार की खास खबर न्यूज यूपीआजतक
*मथुरा11जुलाई25* पवित्र सावन माह में विभिन्न स्थलों से कावड़ लेकर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज थाना राया पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा प्रबुद्ध व्यक्तियों की गोष्ठी की गई l श्रद्धालु कासगंज के सोरो तथा बुलंदशहर के रामघाट से जल लेकर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते समय थाना राया के बिचपुरी कस्बा राया होते हुए गंतव्य को जाएंगे l प्रत्येक सोमवार से पूर्व रविवार से ही भारी वाहनों का डायवर्सन कस्बा राया से बाहर नव निर्मित बरेली हाईवे पर होगा l सभी नागरिकों से फीडबैक लिया गया तथा श्रद्धालुओं के आवागमन में सहयोग की अपील की गई l गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी महावन, प्रभारी निरीक्षक थाना राया तथा नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रधान आदि अन्य व्यक्ति मौजूद थे
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना