August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

गाजीपुर10जुलाई25*कंप्यूटर विभाग स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज निलिट परीक्षा केंद्र घोषित

गाजीपुर10जुलाई25*कंप्यूटर विभाग स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज निलिट परीक्षा केंद्र घोषित

गाजीपुर10जुलाई25*कंप्यूटर विभाग स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज निलिट परीक्षा केंद्र घोषित

गाज़ीपुर पूर्वांचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ IT कंप्यूटर विभाग स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज को निलिट द्वारा आयोजित की जाने वाली ओ लेवल परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 12 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी जिसमें करीब 2200 छात्रों को सहभाग करना है । परीक्षा नियंत्रक मोहम्मद जिलानी ने बताया कि परीक्षा को सही तरह संपन्न कराने के लिए अनेक तकनीकी लोगों की सहायता ली जा रही है। इंटरनेट बेस्ड ए कैमरा के द्वारा परीक्षार्थियों की प्रत्येक गतिविधियों पर निएलित दिल्ली तथा गोरखपुर केंद्र के द्वारा भी नजर रखी जाएगी। विभागाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में यदि किसी परीक्षार्थी की फोटो उसके एडमिट कार्ड पर धुंधली है तो उसे अपने साथ भारत सरकार द्वारा मान्य कम से कम दो फोटो पहचान पत्र साथ में लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा चाहे वह किसी भी संस्था अथवा पद से संबंधित हो। ऐसे लोगों पर भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश नकल अध्यादेश के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कंप्यूटर विभाग NIELIT और अपने कॉलेज के प्रतिष्ठा के अनुरूप स्वच्छ और उत्तम परीक्षा कराने के लिए दृढ़ संकल्प है।सचिव रविंद्र नाथ शर्मा तथा प्राचार्य प्रोफेसर डॉ विजय कुमार राय जी का योगदान सराहनीय है इस मौके पर परीक्षा के लिए तकनीकी संयोजक नियुक्त मोहम्मद जिलानी, डॉ समीर राय, डॉ विजय कुमार ओझा, डॉ सत्येंद्र राय, राज्यश्री, शैलेंद्र कुमार सिंह ,अबरार अंसारी, गुरदीप, धर्मेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे।

Taza Khabar