August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या10जुलाई25*गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या10जुलाई25*गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब्दुल जब्बार

अयोध्या10जुलाई25*गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली पुलिस ने गोदाम से गेहूं व चावल चोरी करने वाले शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी आशीष निगम ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या के नेतृत्व में कोतवाली रूदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गल्ले के गोदाम से गेहूं और चावल चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली रूदौली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए चोरी की 18 बोरी गेहूं, 02 बोरी चावल और एक अदद ठेला के साथ मनीष उर्फ अमर कश्यप पुत्र राकेश निषाद व नफीस पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला शेखाना व रामतेज यादव पुत्र राम किशोर यादव निवासी चितईपुर को बंधवा पुल के पास से गिरफ़्तार किया है इस इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उ0नि0 मुस्ताक शाह, उ0नि0 गजेंद्र कुमार, हे0का0 अशोक यादव, का0 राम किशुन यादव शामिल रहे।