जयपुर10जुलाई25*सैंड ड्यून्सअकादमी कपूरावाला के प्रांगण में आज आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया
जयपुर से सतीश वर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
*गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात परब्रह्म,, तस्मै श्री गुरुवे नम:
जयपुर*गुरु पूर्णिमा* गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए *सैंड ड्यून्सअकादमी ,कपूरावाला के प्रांगण में आज आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को *गुरु पूर्णिमा महोत्सव* मनाया गया।
समस्त गुरुजन वृन्द की वंदना करते हुए तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया । *वैदेश्वरी* द्वारा की गई गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। *एकलव्य की गुरु दक्षिणा* ने गुरु शिष्य भक्ति से अवगत कराया। श्लोक ,कविता ,भाषण इत्यादि के माध्यम से विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अपने विचार प्रस्तुत किये।
निदेशक महोदय *श्री अभिमन्यु शर्मा* एवं विद्यालय प्राचार्या *सुश्री सीमा शर्मा* ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन कहकर उनका हौसला बढ़ाया।
प्रशंसनीय कार्य यह रहा कि *Bookalooza*
द्वारा नन्हें लेखकों को लिखने का मंच प्रदान किया गया था । नन्हे लेखकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन *गुरु पूर्णिमा* के दिन निदेशक महोदय एवं मुख्य अतिथि ब्रजेश पाठक ऑरेंज हाउस प्राइवेट लिमिटेड सीनियर एरिया मैनेजर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर पारितोषिक वितरण किया गया।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*