लखीमपुर10जुलाई25*खीरी की बेटी अनुष्का ने लखनऊ मंडल में सीए फाइनल में हासिल की पांचवीं रैंक, डीएम ने किया सम्मानित
गोला तहसील के कालीचरनपुर गांव की बेटी अनुष्का वर्मा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) फाइनल परीक्षा में लखनऊ मंडल स्तर पर पांचवां स्थान हासिल कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है
बुधवार को कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने अनुष्का को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। डीएम ने अनुष्का के साथ उपस्थित उनके दादा शिवनंदन वर्मा और माता आशा कुमारी को भी माला पहनाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया।
*डीएम बोलीं, अनुष्का पूरे जिले की प्रेरणा*
कार्यक्रम में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि परीक्षा पास कर अनुष्का सिर्फ सीए नहीं बनी, वह आज पूरे जिले के लिए एक प्रेरणा बन गई है। उसकी सफलता यह साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां भी राष्ट्रीय स्तर पर झंडे गाड़ सकती हैं। अनुष्का की मेहनत, उसके परिवार का समर्पण और शिक्षा के प्रति उसका समर्पण, जिले की असली ताकत है। ये केवल एक रैंक नहीं, बल्कि आने वाले समय की नींव है।
*परिवार की आंखों में गर्व के आंसू*
सम्मान पाते वक्त मंच पर भावुक माहौल देखने को मिला। दादा शिवनंदन वर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि बेटी की मेहनत रंग लाई। आज गांव से लेकर शहर और पूरे जिले में नाम हुआ है⤵️
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*