अब्दुल जब्बार
अयोध्या04दिसम्बर*धूमधाम से मनाया गया अधिवक्ता दिवस
भेलसर(अयोध्या)जिस दिन एक अधिवक्ता अपने मुअक़्क़ील का मुकदमा जीतकर उसे न्याय दिलाता है उस दिन अधिवक्ताओं का अधिवक्ता दिवस है।ये बाते अधिवक्ता दिवस के अवसर पर बार एसोसिएशन रुदौली की ओर से आयोजित समारोह में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के सहअध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने कही।
श्री पाण्डेय ने कहा कि यह अधिवक्ता समाज के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेंद्र प्रसाद जी अधिवक्ता समाज से थे।उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से कहा कि हमसब को डॉ0 राजेंद्र प्रसाद के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए और ग़रीबो व पीड़ितों की मदद व उन्हें न्याय दिलाने के लिए कार्य करना चाहिए।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने सभी अधिवक्ताओं को अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए बार और बेंच के मध्य सामंजस बनाकर पीड़ित को न्याय दिलाने में सहयोग देने की बात कही।इससे पूर्व बार काउंसिल के सहअध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।उसके बाद परम्परा के अनुसार चार अधिवक्ताओं शकील अहमद,कुलभूषण यादव,अरविंद शुक्ला,सन्तराम रावत को अंगवस्त्र भेंटकर व पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया गया।अधिवक्ता शकील अहमद,कुलभूषण यादव,अरविंद शुक्ला,सन्तराम रावत
ने सम्मानित किए जाने पर बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम को बार काउंसिल के सहअध्यक्ष जय नारायण पाण्डेय के प्रतिनिधि मो0 आरिफ,वेद तिवारी,साहब सरन वर्मा,विनोद लोधी,अजीमुद्दीन,अब्दुल हई खान,अली हैदर,राम नरेश यादव,इंद्रजीत सिंह,अफसर रज़ा रिज़वी,गया शंकर कश्यप,धनीराम यादव,उदयराज यादव,मो0 फहीम खान,सर्वदमन पाण्डेय आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी ने व संचालन रामभोला तिवारी ने किया।इस अवसर पर श्री शकील अहमद एडवोकेट ने बार एसोसिएशन को दो रूम हीटर भेंट किया।इस मौके पर दिवंगत सीनियर अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष सुभाष पाण्डेय व मो0 अहमद एडवोकेट को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*