*पलवल09जुलाई25*नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने की आत्महत्या, बजरंग दल के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप_*
पलवल: राजस्थान के सनसनीखेज नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने आत्महत्या कर ली. सिंगला ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी. इस घटना ने एक बार फिर इस हत्याकांड को सुर्खियों में ला दिया है. लोकेश सिंगला ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बजरंग दल के तीन सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने आत्महत्या की: वीडियो में लोकेश सिंगला ने कहा कि ये लोग उसे लगातार धमकियां दे रहे थे और उसका पीछा करने के लिए गुंडों को भेजा था. लोकेश ने ये भी आरोप लगाया कि उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई. सिंगला ने ये वीडियो अपनी पत्नी को भेजा, जो अब सामने आया है.
लोकेश का बजरंग दल के सदस्यों पर गंभीर आरोप: पत्नी ने पति के वीडियो के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पति नूंह जिले में सामाजिक कार्यकर्ता थे, लेकिन बजरंग दल के इन तीन लोगों ने उन्हें लंबे समय से परेशान किया. लोकेश की पत्नी के अनुसार, ये लोग उनके घर आकर धमकियां देते थे और सिंगला को जान से मारने की बात कहते थे.
पत्नी की शिकायत और पुलिस कार्रवाई: लोकेश सिंगला की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि लोकेश सिंगला का पोस्टमार्टम पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया: जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गौ रक्षा दल के सदस्य ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वो अपनी हत्या का जिम्मेदार बजरंग दल के प्रांत संयोजक समेत तीन लोगों को बता रहा है. लोकेश सिंगला नूंह के बिछोर गांव का रहने वाला था. फिलहाल वो पलवल के होडल में पुन्हाना मोड़ पर रह रहा था.
नासिर-जुनैद हत्याकांड: 16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक बोलेरो जीप में नासिर और जुनैद के जले हुए शव मिले थे. आरोप है कि गोरक्षकों ने गाय तस्करी के शक में दोनों को अगवा कर हत्या कर दी थी. इस मामले में लोकेश सिंगला भी आरोपी था. इस वारदात के बाद से लोकेश फरार चल रहा था. वो जगह बदल-बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था. अचानक से उसकी आत्महत्या ने कई सवालों को जन्म दे दिया है. जिसके जवाब अब पुलिस तलाशने की कोशिश करेगी.
More Stories
मथुरा29अगस्त25*पानीगांव में शुरू हुआ तीन दिवसीय बायगीर मेला का आयोजन,*
लखनऊ29अगस्त25*पुलिस ने लापता पिता को बेटे से मिलाया।*(मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य..)*
पूर्णिया बिहार 29 अगस्त 25* पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज 44 मामले की सुनवाई की गई