मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 9जुलाई 25 *मिशन वन महोत्सव 2025*एक पेड़ माँ के नाम*
मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उoप्रo लखनऊ के पत्र के अनुपालन में वामा सारथी के तत्वाधान में प्रत्येक माह वाहिनियों में पुलिस परिवारजनों के कल्याणार्थ कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त के क्रम में आज दिनांक 09.07.2025 को वाहिनी मुख्यालय में सेनानायक नैपाल सिंह (IPS) क़ी उपस्थिति एवं निर्देशन में पर्यावरण को संतुलित एवं संरक्षित रखने हेतु पुलिस परिवार जनों एवं खासतौर से युवा पीढ़ी को जागरुक करते हुए वृहद स्तर वृक्षारोपण कराया गया। जिसमें वाहिनी परिसर में विभिन्न प्रकार के लगभग 800 पौधें लगाए गए।इस अवसर पर वाहिनी चिकित्साधिकारी राजीव कुमार,सहायक सेनानायक दिनेश कुमार सिंह यादव,हीरा लाल कनौजिया,PMS प्रधानाचार्या श्वेता जायसवाल,सूबेदार मेजर मनोज कुमार सिंह सहायक शिविरपाल दिवाकर राय ,उप निरीक्षक परिवहन शिव रतन सिंह एवं वाहिनी मे उपस्थित समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए