बलरामपुर9जुलाई25*गुलरिया चीनी मिल में वृक्षारोपण महाअभियान कार्यकम- 2025
बलरामपुर*पर्यावरण, वन एव ‘जलवायु परिवर्तन को दृष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड एवं वन विभाग ने शासन द्वारा निर्धारित 37 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति के अभियान को सफल बनाने की दिशा में, क्षेत्र की बलरामपुर चीनी मिल गुलरिया न अपने शुगर एवं डिस्टलरी इकाई में आज दिनांक 09.07.2025 को चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री योगेश कुमार सिंह की उपस्थिति में वृक्षारोपण महाअभियान 2025 का शुभारम्भ किया गया।
महिला क्लब अध्यक्षा (गुलरिया चीनी मिल) श्रीमती बबीता सिंह के नेतृत्व में महिला क्लब सदस्यों द्वारा भी वृक्षारोपण महाअभियान में पौधे लगाकर सहभागिता की गई। इस कार्यकम में सभी विभागाध्यक्षों द्वारा पौधे जैसे अशोक, जामुन, नीम आदि के पौधे रोपित किये गये। एक पेड़ मां के नाम नारे के साथ वृक्ष रोपित करने एवं उनकी देखभाल करने की शपथ ली गयी।
इस शुभअवसर पर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री योगेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित 30 हजार वृक्षारोपण लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही बताया चीनी मिल द्वारा 33,450 पौधा रोपित करने का लक्ष्य है जिसमें 25,000 पौधे रोपित किये जा चुके हैं और लगभग 13,000 पौधों की जियो टैगिंग की जा चुकी है और आसपास के क्षेत्रों में भी वृक्षारोण का कार्य वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
इस कार्यकम में चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री योगेश कुमार सिंह द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मिल परिसर व आसपास के क्षेत्र में लगाये गये सभी पौधों की हरसंभव देखभाल की जायेगी जिससे वो अच्छी तरह से फल फूल सके एवं यह वृक्षारोपण महाअभियान सफल हो सके।
(योगेश कुमार सिंह) मुख्य महाप्रबन्धक
More Stories
जम्मू कश्मीर31अगस्त25*पुंछ में सुरक्षा बलों ने पकड़े दो आतंकवादी, एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद*
अयोध्या31अगस्त25*रात के अँधेरे में अवैध खनन, जब रूदौली के एसडीएम विकास दुबे ने अवैध खनन माफियाओं का खेल खत्म किया
गुजरात 31अगस्त 25जोड़ो यात्रा को आम आदमी पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है