सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
*धरती को हरा-भरा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है – डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी*
*एक पेड़ को उसी तरह पालें जैसे अपनी माँ की सेवा करते हैं। वह पेड़ हमें आने वाले समय में संतान की तरह फल देगा – श्रीमती सविता चतुर्वेदी।*
*संतकबीरनगर।*पर्यावरण संरक्षण को समर्पित विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी, खलीलाबाद में मंगलवार को भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशेष थीम “एक पेड़ माँ के नाम” रही, जिसके अंतर्गत सूर्या ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने स्वयं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डॉ. उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बच्चों को एक साथ मिलकर हरियाली बचाने का संकल्प दिलायाऔर कहा कि “धरती को हरा-भरा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। एक पेड़ सिर्फ प्रकृति नहीं, बल्कि जीवन देने वाली माँ के समान होता है, जिसकी छांव हमें राहत देती है और फल-फूल जीवन को पोषण देते हैं।”
इस अवसर पर सूर्या ग्रुप की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने अपने प्रेरणादायक वक्तव्य में कहा,
“आज जब लगातार जंगलों की कटाई और प्रदूषण के कारण पर्यावरण संकट में है, तो हमें ‘एक पेड़ माँ के नाम’ जैसे भावनात्मक अभियानों से लोगों को जोड़ना होगा। हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम एक पेड़ को उसी तरह पालें जैसे अपनी माँ की सेवा करते हैं। वह पेड़ हमें आने वाले समय में संतान की तरह फल देगा और वातावरण को सुरक्षित बनाएगा।”
इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने न केवल पेड़ लगाए बल्कि हरियाली बचाने और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी सहभागिता रही।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आने वाले समय में यह अभियान निरंतर चलेगा और हर विद्यार्थी को एक-एक पेड़ गोद लेकर उसकी देखभाल का उत्तरदायित्व दिया जाएगा।
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम रहा, बल्कि यह भावनाओं, प्रकृति और कर्तव्य का एक अनूठा संगम बनकर सामने आया, जिसने सभी उपस्थित जनों को गहराई से प्रभावित किया।
More Stories
कौशाम्बी30अगस्त25*चपरासी वार्ड ब्यॉय के सहारे सीएचसी छोड़कर डॉक्टर संचालित कर रहे नर्सिंग होम*
कानपुर नगर30अगस्त25*त्योहारों की बेला में शांतिपूर्ण माहौल की झंडाबरदार खाकी का मोर्चा बुलंद।*
कानपुर नगर30अगस्त25*अवैध शस्त्रों पर कड़ी निगरानी, डीएम ने दिए सख्त निर्देश*