July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल

पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल

पूर्णिया बिहार 7 जुलाई25 पूर्णिया में एक ही खानदान के 5 अफराद का कत्ल , दहशत का माहौल

पूर्णिया बिहार से मोहम्मद इरफान कामिल यूपी आज तक न्यूज़ चैनल की खास खबर

पूर्णिया बिहार। पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है जहां एक ही खानदान के पांच अफराद बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है जिस से मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। उक्त गांव के लोग खोफजदा महसूस कर रहे हैं, बाकी बच्चे खानदान वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है,
बताते ही चलें की 7 जुलाई, 2025 को थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना को यह सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ग्राम टेटगामा, वार्ड नम्बर 10 में दिनांक 06-07 जुलाई, 2025 की रात्रि में एक ही परिवार के 5 व्यक्तियों यथा 1. बाबू लाल उराँव, उम्र करीब 65 वर्ष, पिता स्व० सीताराम उराँव, 2. सीता देवी, उम्र 60 वर्ष, पति बाबू लाल उराँव, 3. मंजीत उराँव, उम्र 25 वर्ष, पिता बाबू लाल उराँव, 4. रानी देवी, उम्र 22 वर्ष, पति मंजीत उराँव, 5. कातो मोस्मात, उम्र करीब 75 वर्ष, पति स्व० सीताराम उराँव की मारपीट कर एवं जलाकर हत्या कर दी गई है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, सदर, पूर्णिया और थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। संदर्भित घटना में मृतकों के परिवार के ही एक 17 वर्षीय किशोर, जो अपने ननिहाल चला गया था, ने पूछताछ के क्रम में बताया कि बीते कल दिनांक 06 जुलाई, 2025 की रात्रि समय 10-11 बजे के आसपास उराँव जाति के ही लोग ढेर संख्या में घर पर आए, जिसमें मुख्य आरोपी अपने बीमार भगीना को ठीक कराने के लिए मृतक एवं उनके अन्य मृत परिजनों पर दबाव बना रहा था। चूँकि, मुख्य आरोपी के एक पुत्र की मृत्यु कुछ दिन पूर्व हुई थी, जिसका आरोप मुख्य आरोपी व उसके परिजन, मृतक बाबू लाल उराँव पर लगा रहे थें। मुख्य आरोपी अपने भगीना को ठीक करने के लिए बार-बार बाबू लाल उराँव को धमकी दे रहा था। इस दौरान, मुख्य आरोपी और उसके साथ के व्यक्तियों द्वारा बार-बार मृतक बाबू लाल उराँव व उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहा थें।
उल्लेखनीय है कि मृतकों के साथ मारपीट की गई और उनके मर जाने के बाद उनके शवों को ट्रैक्टर पर लादकर गाँव से 3 किलोमीटर दूर छिपाने की नीयत से पोखर में गाड़ दिया गया।
इस मामले में विधिवत प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है। इन तीनों व्यक्तियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की हैं। कांड में मृतकों के शवों को ले जाने में प्रयुक्त ट्रैक्टर को बरामद करते हुए जब्त कर लिया गया है।
मृतकों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले को संवेदनशील मानते हुए अन्त्य परीक्षण एक विशिष्ट मेडिकल बोर्ड का गठन कराकर दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ सम्पादित कराया जा रहा है। विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटना से जुड़े सभी प्रदर्शों/साक्ष्यों का एकत्रीकरण किया गया है।
ध्यातव्य है कि इस मामले में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु एवं अन्य पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान सम्पादित करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, सदर, पूर्णिया के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है। इस दल में जिले के अन्य दक्ष पदाधिकारियों की भी तैनाती की गई है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके संभावित आश्रय स्थलों पर छापेमारी की जा रही है। अन्य अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.