लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार एक्शन मोड में, अब खाने पर यूपी सरकार की रहेगी पैनी नज़र , मार्गों के साथ साथ अब खाने पर भी रहेगी नज़र , कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की जांच की जाएगी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी 24 घंटे करेंगे निरीक्षण , गुणवत्ता के लिए रैंडम आधार पर लिए जाएंगे नमूने, शिकायत मिलने पर तत्काल की जाएगी कार्रवाई , मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद के अधिकारियों को जिम्मेदारी, बुलंदशहर, हापुड़, शामली समेत तमाम जिलों में रहेगी नजर, खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग आयुक्त रहेंगे फील्ड पर
➡मेरठ – जानी में 23 जून को सुभाष उपाध्याय की हत्या का मामला, सुभाष उपाध्याय मर्डर केस का हुआ सनसनीखेज खुलासा, सुभाष की पत्नी, बेटी ने प्रेमियों संग मिलकर कराई थी हत्या, सुभाष की बड़ी बेटी ने दलित प्रेमी संग किया था प्रेमविवाह, मृतक की छोटी बेटी भी दलित प्रेमी संग शादी पर आमादा थी, मृतक की पत्नी के मुस्लिम युवक के साथ थे अवैध सम्बन्ध,. सुभाष की बीवी, बेटी ने प्रेमियों संग रची थी हत्या की साजिश, खेत से लौटते वक्त सुभाष की गोली मारकर हत्या की गई थी, हत्या में बीवी, बेटी, दोनों के प्रेमी और प्रेमी का दोस्त शामिल, पुलिस ने पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद
➡बिजनौर- भाजयुमो जिलाध्यक्ष, कारोबारी के बीच विवाद, रोबिन चौधरी, खालिद में गाड़ी हटाने पर विवाद, खालिद के लोगों ने जिलाध्यक्ष की गाड़ी घेरी, जिलाध्यक्ष की गाड़ी घेरकर किया जमकर हंगामा, BJP जिलाध्यक्ष के ड्राइवर को दबंगों ने जमकर पीटा, 2 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाना कोतवाली शहर के BIC इंटर कॉलेज का मामला
➡ललितपुर- 5 रुपये उधार नहीं करने पर सेल्समैन को पीटा, शराब सेल्समैन को दंपति ने चप्पलों से पीटा, 55 रुपये की शराब 50 में नहीं देने पर नाराज , सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना, जूतों थप्पड़ों से शराब के सेल्समैन की पिटाई, बार थाना क्षेत्र के ढुलावान गांव की घटना
➡गाजियाबाद- निगम अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू, अपर नगर आयुक्त रहे डीके सिन्हा के खिलाफ केस, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज, वर्ष 2022 से गोपनीय जांच के बाद दर्ज हुआ केस, आय से अधिक 1.81 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप, राजनगर एक्सटेंशन निवासी हैं दीपक कृष्ण सिन्हा, 2017 तक गाजियाबाद नगर निगम में रहे हैं तैनात.
➡सोनभद्र- प्रेम प्रसंग का हैरतअंगेज मामला आया सामने , 4 बच्चो के पिता ने की 4 बच्चो की मां से शादी , संजय ने बगल के गांव की ललिता से की शादी, दोनों के जीवन साथियों ने किया शादी का विरोध, मामले को लेकर गांव में आयोजित हुई महापंचायत, पासवान समाज की महापंचायत में लिया गया फैसला, संजय पासवान का समाज से किया गया बहिष्कार , संजय और ललिता एक दूसरे संग रहने की जिद पर, विंढमगंज थाना क्षेत्र के धरती डोलवा गांव का मामला
➡मिर्जापुर- 16 लाख घनमीटर MM-11 दुरुपयोग मामला, शासन में बैठे अफसर शैलेंद्र पटेल की ढाल बने, सोनभद्र MO शैलेंद्र पटेल को बचा रहे अधिकारी, शैलेंद्र पटेल पर एक्शन तो फंसेंगे कई बड़े नाम, पूर्वांचल के एक विधायक भी शैलेंद्र के मददगार, विशेष सचिव खनन की जांच में शैलेंद्र पटेल दोषी, नेताओं, अफसरों के गठजोड़ ने शैलेंद्र को बचा रखा, शैलेंद्र पटेल के काले कारनामे पर पर्दा डाला गया, शैलेंद्र के 2 दर्जन रिश्तेदार खनन विभाग में तैनात, हर एक तैनाती के पीछे शैलेंद्र पटेल का अहम रोल
➡बागपत – महिला सिपाही ने दारोगा पर लगाया गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप, मथुरा में तैनात महिला सिपाही के दारोगा पर आरोप, सिंघावली अहीर क्षेत्र के गांव का रहने वाला है दारोगा, पीलीभीत तैनाती के दौरान हुई थी दोनों की मुलाकात , महिला सिपाही ने बागपत SP से की कार्रवाई की मांग
➡अमरोहा- अमरोहा से सामने आया हैरतअंगेज मामला, प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए रची साजिश, प्रेमी ने अपने ही अपहरण की साजिश रची, अपने ही घरवालों से 5 लाख की फिरौती मांगी , पुलिस ने आरोपी हरिओम को हरियाणा से पकड़ा, शादी का दबाव बना रही युवती से परेशान था, प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए हरिओम का खेल, अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र मे मामला.
➡अम्बेडकरनगर- मृत प्रभारी CMO के सरकारी आवास से मिली रकम, मृत प्रभारी CMO के आवास से मिले 22 लाख रुपये , एक हजार, 500 के पुराने नोटों का बंडल बरामद हुआ, 2014 में बीएन तिवारी की आवास में हुई थी मौत, संदिग्ध शव मिलने से पुलिस ने सील किया था आवास, 10 साल बाद सीएमओ ने कमेटी बनाकर ताला खुलवाया, सफाई के दौरान अलमारी से बड़ी मात्रा में नोट बरामद , सरकारी आवास से बरामद 22 लाख ट्रेज़री में जमा होंगे
➡प्रयागराज- अशरफ की पत्नी जैनब की याचिका पर सुनवाई , याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज, कुर्की की कार्रवाई और NBW को दी गई है चुनौती, उमेश पाल हत्याकांड में फरार है जैनब फातिमा, जैनब के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी, जैनब की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम भी है, जस्टिस प्रशांत कुमार की सिंगल बेंच करेगी सुनवाई
➡प्रयागराज – चेकिंग के दौरान पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार 3 व्यक्ति आये, पूछताछ के लिए रोकने पर बैरियर तोड़कर बढ़ गए, तीनों बाइक सवारों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया , आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही , करेली थाना क्षेत्र सैदपुर पुलिस चौकी के पास मुठभेड़
➡जौनपुर – ताज़िया दफन कर लौटते समय बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया अलम, करंट से 3 लोग झुलसे, 2 की मौके पर ही मौत, सधनपुर से ताज़िया दफन करने गए थे अजादार, देर रात लौटते समय सधनपुर में हुआ हादसा।, गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को भेजा अस्पताल
➡मेरठ – कांवड़ यात्रा को लेकर इंटरस्टेट बैठक कल मेरठ में, यूपी के डीजीपी, प्रमुख सचिव बैठक में शामिल होंगे, UP, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के अफसर भी पहुंचेंगे, यूपी के मेरठ, बरेली, आगरा जोन के अफसर आएंगे, वेस्ट यूपी के कई जिलों के डीएम भी बैठक में रहेगें, कांवड़ यात्रा को लेकर अब तक की सबसे बड़ी बैठक, मेरठ के कमिश्नरी सभागार में आयोजित होगी बैठक
➡पीलीभीत – श्मशान के पास बाग में मिला महिला का शव, बुजुर्ग के गले समेत कई जगह चोटों के निशान, घर से निकली थी, अगले दिन पड़ा मिला शव, हत्या कर शव को बाग में फेंकने की आशंका, थाना न्यूरिया क्षेत्र के उल्लैहतापुर की घटना
➡बागपत – पड़ोसियों का घर में घुसकर परिवार पर हमला, गाली गलौज का विरोध करने पर किया हमला, दबंगों ने लाठी डंडों से परिवार पर किया हमला , हमले में दो महिला समेत तीन लोग हुए घायल, खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के घिटोरा गांव का मामला
➡बाराबंकी – तीन गांव के ताजियादार आपस में भिड़े , जमकर चले लात घूंसे, वीडियो वायरल , मामूली कहासुनी में शुरू हुआ था विवाद, मची अफरा तफरी, इधर-उधर भागे लोग, पुलिसकर्मियों ने मामला शांत कराया, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का मामला.
➡सीतापुर – ताजिया ले जाते समय दो समुदायों में तनाव, दुकान के बाहर रखी ईंट उठाने को लेकर विवाद, मना करने पर ताजियादारों ने की मारपीट- ग्रामीण, सूचना पर पुलिस फोर्स संग पहुंचे CO, एडीएम, देर रात शांतिपूर्वक दफन कराया गया ताजिया, प्रशासन ने स्थिति को किया नियंत्रण में, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला
➡गोंडा – पूर्व मंत्री आनंद सिंह का देर रात निधन, देर रात तबीयत बिगड़ने से हुआ निधन, मौजूदा विदेश राज्य मंत्री के पिता हैं आनंद सिंह , कीर्तिवर्धन के पिता आनंद सिंह 4 बार सांसद रहे, मनकापुर राजघराने से रखते थे ताल्लुक ,k अखिलेश सरकार में कृषि मंत्री भी रहे थे
➡बस्ती – PWD का अजब-गजब कारनामा, बनते ही उखड़ी जा रही है सड़क, 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण, सड़क निर्माण में ठेकेदार की अनदेखी, हाथों से गिट्टी बटोर रहे राहगीर, ट्रक जाने से उखड़ रही गिट्टियां- जेई, गौर ब्लॉक गौर से हलुआ मार्ग का मामला
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण