अब्दुल जब्बार
अयोध्या5जुलाई25*बाग़ से सटा विद्युत खंभा बना खतरे का कारण, हटवाने की माँग
भेलसर(अयोध्या)सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मोहल्ला सोफियाना दक्षिणी क़स्बा रुदौली के नागरिकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है की गाटा संख्या 1907 पर स्थित आम के बाग़ में विद्युत विभाग द्वारा खंभा सड़क के किनारे न लगा कर तिरछा करके आम की बाग से सटा कर लगा दिया है यह आम की बाग़ लगभग 25 वर्ष पुराना है, जिसमें कई विशालकाय आम के पेड़ हैं। बाग़ की सुरक्षा हेतु चारों ओर बाँउड्रीवाल भी बनाई गई है। बाग़ के सामने पक्की सड़क है, जहाँ विद्युत विभाग द्वारा सड़क किनारे खंभा न लगा कर तिरछा कर बाँउड्रीवाल से सटा कर गाड़ दिया गया है।
शिकायत कर्ता नाजरीन बानो आदि का कहना है कि इस खंभे से हर दिन बाग़ में करंट उतर आता है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। साथ ही यह खंभा बाग़ में आवाजाही में बाधा बन रहा है।इस समस्या के समाधान हेतु कई बार अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है, परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह मसला केवल निजी ज़मीन का नहीं, बल्कि जान-माल की सुरक्षा का भी है। यदि समय रहते खंभा नहीं हटाया गया तो जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।पीड़ित ने मांग की है कि बाग़ की बाँउड्रीवाल से सटा हुआ खंभा तत्काल प्रभाव से हटाकर सड़क किनारे उचित स्थान पर लगाया जाए, ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।