पूर्णिया बिहार 5 जुलाई 25* पूर्व पूर्णिया सदर विधानसभा प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने थामा राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ।
पूर्णिया बिहार से मो0 इरफान कामिल की खास खबर यूपीआजतक
पूर्णियां बिहार। पूर्णिया सदर विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में एक स्थानीय उम्मीदवार ने ताल ठोक दिया है। इनका नाम अजय स्वर्ण है इन्होंने पिछली विधानसभा चुनाव भी लड़ी थी एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लेकिन इस बार इन्होंने इस बार राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी का हाथ थाम लिया है पार्टी में आज इन्हें विधिवत सदस्य बनाया गया और साथ ही इन्हें सदर से टिकट भी फाइनल कर दिया गया है ।
इस अवसर पर पार्टी के बिहार प्रभारी गोपाल पाठक ने बताया कि पार्टी इन चुनाव लड़ने में भरपूर सहयोग देगी साथ में राष्ट्रीय अध्यक्ष और फिल्म स्टारों का कार्यक्रम भी होगा ।
पार्टी ज्वाइन करने के बाद प्रत्याशी अजय स्वर्ण ने कहा कि यदि पूर्णिया सदर की जनता का उन्हें विश्वास प्राप्त हुआ तो उनका पहला कार्य रोजगार उत्पन्न करना होगा ताकि बेरोजगारी दूर हो और आज के युवा कहीं भटके नहीं
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें