July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!

लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!

लखनऊ5जुलाई25*आरटीई के तहत प्रवेश न देने पर स्कूलों पर कार्रवाई शुरू, सीएमएस-जयपुरिया स्कूलों की खत्म होगी मान्यता!

जून महीने के अंत तक बार-बार चेतावनी और समय दिए जाने के बावजूद अधिकतर स्कूलों ने तय सीमा 30 जून तक बच्चों को दाखिला नहीं दिया।

*लखनऊ* निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत चयनित आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रवेश न देने वाले राजधानी के नामचीन स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राम प्रवेश ने सोमवार को सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की 17 शाखाओं, गोमती नगर स्थित एमआर जयपुरिया, बालगाइड व विश्वनाथ एकेडमी की एनओसी रद्द करने और मान्यता समाप्त करने की संस्तुति संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को भेजी है।

इन स्कूलों ने आरटीई के तहत चयनित बच्चों को दाखिला देने में लगातार टालमटोल की। जून महीने के अंत तक बार-बार चेतावनी और समय दिए जाने के बावजूद अधिकतर स्कूलों ने तय सीमा 30 जून तक बच्चों को दाखिला नहीं दिया। कुछ स्कूलों ने नाममात्र प्रवेश देकर कार्रवाई से बचने की कोशिश की, लेकिन शिक्षा विभाग ने अब कड़ा रुख अपनाते हुए सिफारिश भेज दी है। शहर के निजी स्कूलों की इस जिद के कारण करीब 3000 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षा विभाग अब इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कानूनी प्रक्रिया पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

*सिटी मांटेसरी स्कूल की इन शाखाओं पर होगी कार्रवाई*

बीएसए के मुताबिक सिटी मांटेसरी स्कूल प्रबंधन ने 17 शाखाओं में एक भी बच्चे का प्रवेश नहीं लिया है। इसमें सीएमएस अलीगंज प्रथम व द्वितीय, गोमती नगर, राजेंद्र नगर की तीनों शाखाएं, राजाजीपुरम, महानगर, कानपुर रोड, आनंद नगर, चौक, अर्शफाबाद, इंदिरानगर, जॉपलिंग रोड, राजाजीपुरम सेक्टर-1, सीएमएस स्टेशन रोड, सीएमएस आरडीएसओ का नाम है। कुल 41 बच्चों के नाम भेजे गए थे। महज 20 बच्चों को प्रवेश मिल सका। ये प्रवेश एक प्रतिशत भी नहीं है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.