सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
*बेहट (सहारनपुर) कोतवाली बेहट इलाके में खनन से लदे व खाली डंपर यमराज बनकर सड़को पर दौड़ रहे है। शुक्रवार का दिन राहगीरों पर भारी पड़ा। डंपरों ने अलग अलग हादसों को अंजाम देते हुए एक ही दिन में 10 दिन के नवजात सहित 4 लोगों की जिंदगियों को लील किया। सड़को पर मौत बनकर दौड़ रहे इन डंपरों पर कब और कौन कार्यवाही करेगा..!!*
*पहला हादसा*
*कोतवाली बेहट इलाके के संसारपुर में डंपर ने बाइक सवारों को कुचला। थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव साहबपुरा निवासी 40 वर्षीय शहजाद और उसके भतीजे 10 दिन के मौहम्मद अहमद की डंपर के नीचे कुचले जाने से मौत। बाइक सवार महिला गंभीर रूप से हुई घायल।*
*दूसरा हादसा*
*दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर कोतवाली बेहट कस्बे के पास बिजलीघर के सामने डंपर की चपेट में आने से थाना सरसावा इलाके के गांव कल्याणपुर निवासी रामेश्वर उपाध्याय पुत्र कृष्णलाल की मौत। बाइक सवार दूसरा साथी गफूर गंभीर रूप से घायल।*
*तीसरा हादसा*
*कोतवाली बेहट कस्बे में पेट्रोल पंप के सामने सड़क पार कर रहे 27 वर्षीय मुंतजिर पुत्र सईद निवासी मौहल्ला गाड़ान कस्बा बेहट को तेज गति से आ रहे डंपर ने कुचला। मौके पर हुई मौत।*
*मौके पर पहुंचे अधिकारी और विधायक*
*अलग अलग हादसों की खबर निकट ही एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीश चंद्र, नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर बेहट सूबे सिंह सीएचसी बेहट पहुंचे। इसके अलावा बेहट विधायक उमर अली खान ने भी अस्पताल पहुंच मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी।*
*मौत बनकर दौड़ रहे डंपरों पर कौन करेगा कार्यवाही*
*कोतवाली बेहट इलाके में मौत बनकर दौड़ रहे खनिज लदे व खाली डंपरों पर आखिर कब और कौन कार्यवाही करेगा। लोगों का कहना है कि खनिज से लदे और खाली डंपर सड़को पर तेजी से दौड़ते है और कई वाहनों को तो नाबालिक चलाते हुए देखे जा सकते है। एक ही दिन में चार घरों के चिराग बुझाने वाले इन डंपरों पर कब कार्यवाही होगी, ये सवाल लोगो के दिमाग में कौंध रहा है।*
*अपील*
*हम आपसे अपील करते है कि सड़को पर चलते समय बाइक सवार हेलमेट और कार सवार सीट बेल्ट के साथ साथ यातायात नियमों का पालन करे। जिंदगी अनमोल है, इसे ज़ाया ना होने दे…*
More Stories
पुर्णिया बिहार 31 अगस्त*25 बीजेपी कार्यकर्ताओं में महागठबंधन के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन।
पश्चिमी दिल्ली31अगस्त25*प्रवासी सामाजिक सांस्कृतिक संगठन का प्रयास स्वागत योग्य – सुब्रत हलदर
हमीरपुर31अगस्त25*भारतीय ब्राह्मण एकता टीम पहुंची हमीरपुर जनपद के ग्राम पंचायत खंडेह