July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा

मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता मथुरा

मथुरा04जुलाई25* खुले नाले हादसे को दे रहे न्योता
मथुरा।

मथुरा से प्रवीण चौधरी की खास खबर न्यूज़ यूपीआजतक

नगर निगम की एक बड़ी लापरवाही गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे सामने आई है ।आप तस्वीरों में सांप देख सकते हैं कि बड़े-बड़े नाले किस तरह उफान होकर चल रहे हैं और खुले पड़े हैं जिसमें कभी भी कोई हादसा हो सकता है ।इस संबंध में हमने स्थानीय निवासियों से इस संबंध में जब बात की तो स्थानीय निवासी प्रशांत ने जानकारी देते बताया कि और बताया कि बारिश से पहले नगर निगम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालों की सफाई का अभियान चलाया था लगभग 15 दिन पहले यहां नगर निगम ने जेसीबी से नाले की सफाई की परंतु जिम्मेदार नाले की टाइपिंग करना भूल गए जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार नगर निगम से की परंतु आज तक कोई भी नाला बंद नहीं किया गया स्थानीय निवासी दुकानदार ने बताया कि यहां कल एक व्यक्ति गिर गया था जिसे बड़ी मुश्किल से निकला गया परंतु और लोगों की गिरने की संभावना है क्योंकि गुरु पूर्णिमा मेला शुरू होने वाला है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन है क्योंकि गोवर्धन चौराहा गई मार्गों को जोड़ता है जहां पर आगरा दिल्ली गोवर्धन मथुरा के लिए लोग प्रतिदिन गुजरते हैं और यात्री चौराहे पर इकट्ठा होते हैं वहीं रोडवेज अनुबंधित चालक रूप सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन गोवर्धन चौराहे से ही सवारी बिठाकर आगरा फिरोजाबाद के लिए जाते हैं जिस जगह बस को लगाया जाता है वहां नाला पूर्ण रूपेण खुला हुआ है कभी भी हादसा हो सकता है। लोगों ने नगर निगम की लापरवाही बताते हुए नाराजगी जाहिर की इस संबंध में जब हमने सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्दी ही खुले नालों को बंद किया जाएगा और जगह-जगह सफाई के बाद नाले टैपिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है। परंतु समझने वाली बात यह है कि काफी समय हो जाने के बाद भी नगर निगम ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया जो की एक हादसे को न्योता दे रहे हैं अब देखना होगा की खबर चलने के बाद गोवर्धन चौराहे पर खुले नाले की कब तक टैपिंग की जाएगी या कोई हादसे के बाद नगर निगम चेतेगा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.