मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर: 3 जुलाई 25 *इनर व्हील क्लब विंध्या के द्वारा माँ गंगा की आरती की गई*
मिर्जापुर*आज दिनांक 03. 07 .2025 दिन बृहस्पतिवार को इनर व्हील क्लब विंध्या के द्वारा नारघाट पर मां गंगा की आरती की गई । हमारी संस्कृति है कि गंगा नदी को हम देवी के रूप में पूजते हैं । क्लब द्वारा इस आरती का उद्देश्य माँ गंगा के प्रति श्रद्धा समर्पित करना है । जीवन दायिनी व मोक्ष प्राप्ति देने वाली माँ गंगा की आरती एक भक्तिमय अनुष्ठान होता है, जो प्रकाश और भजनों के माध्यम से देवी गंगा को समर्पित है । यह अनुष्ठान भक्तों के लिए आशीर्वाद और शुद्धि का प्रतीक माना जाता है इसी क्रम में मिर्जापुर इनर व्हील विंध्या क्लब की सदस्यों ने माँ गंगा की आरती में सम्मिलित होकर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया। सूर्यास्त के समय शुरू होने वाली आरती से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। इस अवसर पर क्लब की फाउंडर अपराजिता सिंह व उनकी माता का आशीर्वाद क्लब की सभी सदस्यों को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब की फाउंडर अपराजिता सिंह, क्लब की अध्यक्ष रचना गुप्ता, सेक्रेटरी निधि श्रीवास्तव, डा.स्नेहलता द्विवेदी , मिट्ठू बनजी ,अनिता श्रीवास्तव, सुमन शर्मा, जसविन्दर कौर, कुसुम गुप्ता , सरोज गुप्ता ,प्रीति सर्राफ, सीमा गुप्ता ,कीर्ति अग्रवाल, ज्योति सोनी , प्राची श्रीवास्तव आदि मेंबर्स का सहयोग रहा तथा सभी सदस्यों ने फाउंडर मैम का आभार व्यक्त किया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें