कौशाम्बी3जुलाई25*निवेशकों की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराए उपायुक्त,उद्योग — डीएम*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित निवेशकों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में निवेशकों के साथ बैठक की बैठक में जिलाधिकारी ने निवेशकों की समस्याओं को सुनकर उपायुक्त,उद्योग को शीघ्र निस्तारित करवाने के निर्देश दिए बैठक में मिनी औद्योगिक आस्थान,परसरा में विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाने के प्रकरण पर अवगत कराया गया कि उद्योग निदेशालय को पत्र प्रेषित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने पुनः अनुस्मारक पत्र भेजने के निर्देश दिए।बैठक में रणजीत सिंह ने अवगत कराया कि कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए 5.6 करोड़ का ऋण केनरा बैंक सिविल लाइन,प्रयागराज द्वारा स्वीकृत के उपरांत प्रथम वितरण के पश्चात ज्ञात हुआ की 50 प्रतिशत मार्जिन मनी के शर्त पर ऋण स्वीकृत किया गया है, इस शर्त को कम कराया जाय, जिस पर जिलाधिकारी ने एलडीएम एवं उपायुक्त उद्योग को एक सप्ताह के अंदर समस्या को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मोहम्मद अलीम द्वारा हुसैनमई में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी,चायल से इस भूमि का सर्वे कराकर आख्या प्राप्त कर लिया जाय कि वहां पर बाढ़ का पानी तो नहीं आता है। बैठक में मोहम्मद नदीम द्वारा अवगत कराया गया कि उनके इकाई के सामने नाली का निर्माण कार्य काफी दिन से लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर से कार्य कराने के निर्देश दिए बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण तथा निवेशक रमेश अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें