July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ3जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ3जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ3जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡बुलंदशहर-संदिग्ध हालत में तहसील में एक कर्मी की मौत, तहसील में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी की हुई मौत, नायब तहसीलदार के कार्यालय के बाहर मिला शव, सफाई कर्मी के रूप में तैनात था 30 वर्षीय रोहित, तहसीलदार समेत अन्य तहसीलकर्मी मौके पर मौजूद, बुलंदशहर की खुर्जा तहसील का मामला

➡ललितपुर-अवैध तमंचा लहराते डांस करते युवक गिरफ्तार, 2 युवकों से 2 अवैध तमंचा, 3 कारतूस बरामद, गांव में दहशतगर्दी फैलाने के लिए रखे थे तमंचा, तालबेहट कोतवाली क्षेत्र खांदी गांव का मामला

➡लखनऊ-जून में आबकारी विभाग को 4458.22 करोड़ का राजस्व, लगभग 98.8 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करने में सफलता ,जून 2025 में 4458.22 करोड़ का राजस्व-नितिन अग्रवाल, अवैध शराब के निर्माण में कुल 29,784 मुकदमे हुए दर्ज, 7.72 लाख लीटर अवैध शराब की बरामद-नितिन अग्रवाल, अवैध शराब के कारोबार में 5,559 लोगों की गिरफ्तारी, अवैध शराब की तस्करी में 35 वाहन जब्त किए गए

➡लखनऊ-मुड़िया पूर्णिमा मेला पर 1000 अतिरिक्त बसों का संचालन, यात्रियों सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए-दयाशंकर सिंह , कल से मथुरा में शुरू हो रहा हैं मुड़िया पूर्णिमा मेला, आगरा क्षेत्र से 250 बसें,अलीगढ़ क्षेत्र से 150 बसों का संचालन, गाजियाबाद क्षेत्र से 150 बसें, मेरठ क्षेत्र से 100 बसें चलेंगी, इटावा क्षेत्र से 150 बसें मुरादाबाद क्षेत्र से 100 बसें चलेंगी

➡लखनऊ-पुरुषोत्तम राम फूड इंडस्ट्री लोगों के लिए बनी खतरा, फैक्ट्री के केमिकल युक्त पानी से बीमार हो रही गायें, चिमनी के जहरीले धुएं से सांस की बीमारियों का खतरा, फैक्ट्री के प्रदूषण के बीच जीना दूभर हुआ- ग्रामीण, शिकायत पर भारत समाचार की टीम मौके पर पहुंची, 9 जून को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने किया था निरीक्षण, फैक्ट्री को सुधार के लिए 1 हफ्ते की मिली थी मोहलत, फैक्ट्री पर 9 जून से रोजाना 15.625 रुपये का जुर्माना , कोई सुधार न होने पर फैक्ट्री पर कार्रवाई की तैयारी, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने कार्रवाई की शासन को भेजी फाइल, बीकेटी के पहाड़पुर में है पुरुषोत्तम राम फूड इंडस्ट्री

➡लखनऊ-2 शातिर बाइक चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया, थाना माल पुलिस ने 3 बाइकें, 1 स्कूटी बरामद, बाइक चोर इरफान और शादाब अरेस्ट किए गए, गिरफ्तार आरोपी इरफान के खिलाफ 5 केस दर्ज, आरोपी शादाब के खिलाफ 4 मुकदमे पहले से दर्ज

➡लखनऊ -प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का कांग्रेस ने किया विरोध, अजय राय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरे, बेगम महल पार्क से डीएम कार्यालय तक निकाला मार्च, हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, सरकार प्रदेश में शराब की दुकानें खुलवा रही है, दूसरी तरफ बच्चों की शिक्षा से खिलवाड़ हो रहा, हमारी मांग है सरकार अपना फैसला वापस ले

➡ग्रेटर नोएडा -भारत समाचार की मुहिम का दिखा असर, फूड विभाग के अफसर अब फील्ड पर आ रहे नज़र , पनीर को लेकर फूड विभाग ने चलाया अभियान, फूड विभाग की 3 टीम कर रही है छापेमारी, एक साल में 500 KG पनीर को नष्ट कराया, एक साल में पनीर के 150 सैंपल लिए गए , 150 सैंपल में से 89 सैंपल फेल पाए गए, एक साल में 62 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया

➡बिजनौर-दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, प्रेम प्रसंग के मामले में मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल, रेस्टोरेंट में प्रेमी कपल गया था मिलने , लड़की का भाई भी रेस्टोरेंट पहुंच गया , रेस्टोरेंट मालिक,लड़की के भाई में कहासुनी, कहासुनी के बाद लड़की के भाई से मारपीट, थाना चांदपुर के ढाली बाजार का मामला

➡लखनऊ-पुलिस मुख्यालय लखनऊ को मेटा ने भेजा अलर्ट, डीजीपी के निर्देश पर 15 मिनट में पहुंची पुलिस, मौके पर पहुंच कर युवक की जान बचाई गई, ढाई सालों में 1100 से अधिक लोगों की बचाई जान , आजमगढ़ के युवक ने इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट, प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाने जा रहा था युवक, मेटा ने DGP मुख्यालय को ई-मेल ये किया था अलर्ट

➡मुजफ्फरनगर -निर्माणधीन लिंटर गिरने से हड़कंप, लिंटर के नीचे दबने से 2 मजदूर घायल, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से मजदूरों को निकाला, घायल मजदूरों को मेरठ हायर सेंटर किया रेफर, निर्माणधीन मकान की दीवार धंसने से हुआ हादसा, रतनपुरी क्षेत्र के हुसैनाबाद भनवाडा का मामला

➡गोंडा -लखनऊ रोड पर बाइक से स्टंट करने का मामला, स्टंट करने वाले युवक से भराया गया माफी नामा , 2000 रुपये का चालान कर गाड़ी की गई सीज, करनैलगंज के जद्दोपुर गांव का स्टंटमैन दिवाकर, यातायात नियमों के उल्लंघन में की गई कार्रवाई

➡बरेली-स्मैक तस्कर आदेश तिवारी की मौत का मामला, मृतक के परिजनों SOG, पुलिस पर लगाया आरोप, SOG, स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप, पिटाई से हुई जेल में आदेश तिवारी की मौत-परिजन, परिवार ने खेत बेचकर दिए थे SOG को 10 लाख रुपए, इज्जतनगर पुलिस,SOG की संयुक्त टीम ने अरेस्ट किया था, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के केसरपुर में स्थित है जिला जेल

➡मुरादाबाद -शराब कारोबारी चड्ढा ग्रुप के कई लोगों पर केस, गुरजीत सिंह चड्ढा, हरवीर सिंह चड्ढा पर केस दर्ज, तमन्ना चड्ढा और जसप्रीत कौर के खिलाफ केस दर्ज, कई अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हुआ दर्ज, सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया, गोपाल मिश्रा ने धोखाधड़ी में दर्ज कराया मुकदमा, फर्म के नाम पर धोखाधड़ी करने का है आरोप, सिविल लाइन थाने में आधा दर्जन धाराओं केस दर्ज

➡रायबरेली-गल्ला व्यवसायी की हत्या का मामला, सपा के प्रदेश अध्यक्ष मृतक के घर पहुंचे, श्यामलाल पाल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की, श्यामलाल पाल ने सरकार पर साधा निशाना, अपराधियों के हौसले हो रहे बुलंद, मृतक की पत्नी का एम्स में इलाज जारी, खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव की घटना

➡आगरा -नगर निगम की पार्किंग में मारपीट, पार्किंग शुल्क मांगने पर भड़का कार स्वामी, कार स्वामी ने पार्किंग कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कार स्वामी और पार्किंग कर्मचारी में मारपीट, तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी, हरिपर्वत पुलिस दोनों पक्षों को लेकर पहुंची थाने

➡लखीमपुर-खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का हंटर, प्रशासन ने 15 दुकानों के लाइसेंस रद्द किया, 13 दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए गए, 25 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस, कृषि विभाग की टीमों ने मारे 300 छापे, छापेमारी के दौरान लिए गए 70 नमूने, खाद का अवैध भंडारण मिलने पर गोदाम सीज, कालाबाजारी कर खाद बेंच रहे व्यक्ति पर केस दर्ज

➡हाथरस -पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, प्रेमी के साथ रह रही पत्नी, उसके प्रेमी पर हमला, पति ने दोस्तों के साथ मिलकर किया चाकू से हमला, हमले में पत्नी की मौत, प्रेमी व एक अन्य युवक घायल, पत्नी को मौत के घाट उतार कर पति मौके से फरार, थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के नगला कली की घटना

➡सहारनपुर-2 शातिर नशा तस्करों को ANTF ने अरेस्ट किया, तस्करों की पहचान संगीता देवी,धीरज के रूप में हुई, विश्वकर्मा चौक के पास रेलवे ब्रिज से हुई गिरफ्तारी, कब्जे से 2 किलो 802 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई
—————————————————————————

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.