July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ03जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ03जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ03जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ में योगी कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में JPNIC को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को सौंपने की मंजूरी दी गई। इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस वे की मंजूरी दी गई। BIDA के तहत नई इंडस्ट्रियल टाउनशिप योजना पर भी मुहर लगी, और बुंदेलखंड में BIDA को विकसित करने के लिए भूमि प्रस्ताव पास किया गया। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के गठन का प्रस्ताव भी मंजूर हुआ। इसके अलावा अयोध्या में एनएसजी हब की स्थापना और इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम पर भी फैसला लिया गया।

➡कासगंज में कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जाएगी, और कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मथुरा-बरेली हाइवे पर रूट डायवर्जन किया जाएगा, ताकि यात्रा में कोई व्यवधान न हो।

➡मैनपुरी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते नहर में छलांग लगाई। युवक का नाम जितेन्द्र है, और वह ग्राम रतवा थाना घिरोर का निवासी है। शव की खोजबीन जारी है, और यह घटना थाना दन्नाहार क्षेत्र के जौहरी नहर के पास हुई।

➡उन्नाव-हरदोई मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस हादसे में 16 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, और सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। SDM और CO सफीपुर मौके पर मौजूद रहे। यह हादसा फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के काली मिट्टी के पास हुआ।

➡कानपुर में एक महिला ने अपने नशेबाज पति को जमकर पीटा। पति ने अपने 4 साल के बच्चे को लेकर बाजार जाने के दौरान शराब पी थी, और पत्नी ने जब इसकी जानकारी ली तो वह रास्ते में ही डंडे से पति की पिटाई करने पहुंच गई। यह घटना चौबेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

➡झारखंड के साहिबगंज में एक बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी ने दूसरी ट्रेन को टक्कर मारी, लेकिन किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। हादसे का LIVE वीडियो सामने आया, जिसमें पत्थर लदी मालगाड़ी एक खड़ी मालगाड़ी से टकराती हुई दिखी। रेलवे को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

➡आजमगढ़ में अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। एक शख्स मंच के बेहद करीब पहुंच गया और सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच पर जाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत हटा दिया, लेकिन यह घटना सुरक्षा में चूक को दर्शाती है।

➡मथुरा में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई की गई। भोला डेयरी पर खाद्य विभाग ने छापा मारा, और यह पाया कि डेयरी बिना लाइसेंस के चल रही थी और नकली पनीर बनाने का कारोबार कर रही थी। खाद्य विभाग ने 1100 किलो पनीर और भारी मात्रा में खाद्य सामग्रियां जब्त कीं। डेयरी संचालक चरण सिंह को गिरफ्तार किया गया, और वह मुड़िया पूर्णिमा मेले में नकली पनीर बेचने की तैयारी कर रहा था।

➡सीतापुर- यूपी सरकार के द्वारा प्रदेश में 5000 विद्यालय बंद किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर पैदल मार्च निकालकर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार के इस फैसले में दूर दराज गांव में पढ़ने वाले बच्चों की बढ़ेगी परेशानियां, सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला

➡कन्नौज- प्राइमरी स्कूल बंद कर विलय किये जाने का विरोध,भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट पहुंच स्कूल चालू रहने की उठायी मांग, भीम आर्मी के नेता बोले स्कूल बंद करना शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन, कौशाम्बी दुष्कर्म और प्रयागराज में दलित को जिन्दा जलाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग, राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा

 

———————————————————————————

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.