पूर्णिया बिहार2जुलाई25* डंगराहा ओ0पी0 के जांच के क्रम में 202 ग्राम स्मैक के साथ 02 स्मैक गिरफ्तार: एसपी
पूर्णिया से मोहम्मद इरफान कामिल की खास खबर यूपी आज तक न्यूज़ चैनल
पूर्णिया बिहार। पूर्णिया आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीटी सेहरावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कल पत्रकारों को एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि डंगराहा ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारी पूर्णियाँ मोड़ स्थित पॉवर ग्रिड के पास वाहन जाँच कर रहे थे। वाहन जाँच के क्रम में पूर्णियाँ मोड़ की ओर से आ रहे दो पैदल व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्तियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना-अपना नाम क्रमशः सन्नी कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता विनोद शर्मा, साकिन रामबाग, वार्ड नं0 30, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ दूसरा सौरभ भारती, उम्र 19 वर्ष, पिता शारदानन्द यादव, साकिन अर्बना चकला, वार्ड नं0 01, थाना बड़हरा, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके पास से कुल 202 ग्राम स्मैक, 03 मोबाईल एवं नकद 6,200 /- रुपये बरामद किया गया। आरक्षी अधीक्षक सुश्री स्वीट सेहरावत ने बताया कि बरामद स्मैक, मोबाईल एवं नकद को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है
आरक्षी अधीक्षक सुश्री समिति सहरावत ने कहा कि
इस संपूर्ण कार्रवाई में डंगराहा ओ०पी० के पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की भूमिका प्रशंसनीय एवं सराहनीय रही है
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें