July 4, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

मिर्जापुर: 2जुलाई 25 *राष्ट्रवादी मंच का हमला, ठेकेदारी और लूट से नगर हुआ नरक समान*

मिर्जापुर: 2जुलाई 25 *राष्ट्रवादी मंच का हमला, ठेकेदारी और लूट से नगर हुआ नरक समान*

मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक

मिर्जापुर: 2जुलाई 25 *राष्ट्रवादी मंच का हमला, ठेकेदारी और लूट से नगर हुआ नरक समान*

मिर्जापुर2जुलाई25*राष्ट्रवादी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत संगठन मंत्री मनोज श्रीवास्तव ने जन समस्याओं पर दिया व्यक्तव्य ।
जन समस्याओं पर राष्ट्रवादी मंच का हमला, ठेकेदारी और लूट से नगर हुआ नरक समान

मिर्जापुर। जिले में जारी ठेकेदारी और हिस्सेदारी की राजनीति ने जनपदवासियों का जीवन नारकीय बना दिया है। शहर की सड़कों और गलियों की हालत बदतर है-हर ओर टूटी-फूटी, कीचड़ से भरी और अव्यवस्थित सड़कें दिखाई दे रही हैं। गुणवत्ता विहीन निर्माण और विभागीय उदासीनता के कारण आम जन का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। यह आरोप राष्ट्रवादी मंच के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पत्रकार वार्ता के दौरान लगाए। वे नगर के लालडिग्गी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत किये।
मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि जनता ने विश्वास जताते हुए जिले की सभी सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई, लेकिन अब वही जनप्रतिनिधि सत्ता के सुख में इस कदर लीन हैं कि जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ लिया गया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, विकास के नाम पर जिले के साथ धोखा हुआ है। हालात सुधरने के बजाय दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि शहर की हर गली, हर सड़क खोद दी गई है। निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही, ठेकेदारों की मनमानी और नेताओं की मिलीभगत ने नगर को लूट का केंद्र बना दिया है।
नगर विधायक की निद्रा आठ वर्ष बाद टूटी।
उन्होंने नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र पर तंज कसते हुए कहा, आठ वर्षों बाद नगर विधायक की निद्रा टूटी है, इसके लिए उन्हें हार्दिक बधाई। उम्मीद है कि अब शायद शहर की दुर्दशा पर उनकी नजर पड़े।
कीचड़ में खिलेगा कमल या डूबेगा जनविश्वास
मनोज श्रीवास्तव ने कहा, भाजपा का चुनाव चिन्ह भले ही कमल है, लेकिन इस बार कमल कीचड़ में नहीं खिलेगा, बल्कि उसी कीचड़ में जनता का विश्वास डूबता नजर आ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही नगर की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी मंच जनांदोलन छेड़ने को बाध्य होगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.