July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

छतरपुर03दिसम्बर*पत्रकारों के समर्थन में छतरपुर विकास मंच आया सामने सौंपा ज्ञापन*

छतरपुर03दिसम्बर*पत्रकारों के समर्थन में छतरपुर विकास मंच आया सामने सौंपा ज्ञापन*

छतरपुर03दिसम्बर*पत्रकारों के समर्थन में छतरपुर विकास मंच आया सामने सौंपा ज्ञापन*
पुलिस द्वारा पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ डीआईजी को दिया ज्ञापन

छतरपुर। शुक्रवार को छतरपुर विकास मंच के तत्वाधान मंे जिले मेें पुलिस द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न के विरोध में छतरपुर रेंज के डीआईजी को एक ज्ञापन िदया गया है। जिसमें पूर्वाग्रह की मानसिकता से पत्रकारों पर दर्ज किए गए सभी प्रकरण वापस लेने और आगे से बिना जांच के पत्रकारों पर झूठे प्रकरण दर्ज करने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन देने वालों में छतरपुर विकास मंच के नगर अध्यक्ष अतिन शुक्ला, सुब्रत तिवारी, देव तिवारी, पीपी पटेल, भूपेन्द्र अवस्थी, नरेश यादव, राहुल पाठक, सत्यम दुबे, राहुल पटेरिया, आशु अवस्थी, जीतेश तिवारी, विपिन चतुर्वेदी, परमलाल यादव, सौरभ दुबे, संजय अहिरवार सहित बड़ी संख्या में मंच के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस कुछ समय से जिले के पत्रकारों पर पूर्वाग्रह से झूठे प्रकरण दर्ज करके उन पर अनैतिक रूप से दवाब बना रही है, जिससे पुलिस व्यवस्था में कमियों काे लेकर समाचार प्रकाशित न हो सकें। पुलिस का यह कदम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को कुचलने का कुत्सित प्रयास है। ज्ञापन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार धीरज चतुर्वेदी, भूपेन्द्र सिंह सहित कई अन्य पत्रकारों के खिलाफ दर्ज किए अापराधिक प्ररकणों का हवाला देकर सभी मामलों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की गई है। ज्ञापन मंे इस बात की स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य मं पत्रकारों के खिलाफ बिना जांच व बिना सक्षम अधिकारी के प्रकरण दर्ज किया गया और अभी तक दर्ज सभी प्रकरण वापस नहीं लिए गए तो छतरपुर विकास मंच को सड़कोेंे पर उतरकर आंदोलन छेड़ना पड़ेगा। छतरपुर रेंज के डीआईजी विजयराज सिंह का कहना है कि इस तरह के प्रकरण की जांच चल रही है। समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.