हरदोई29जून25*पिहानी में बस स्टैंड की मांग पर अधिकारियों का तर्कः आबादी कम और रेलवे लाइन नहीं होने का दिया हवाला
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
पिहानी में रोडवेज बस स्टैंड की स्थापना को लेकर अधिकारियों ने तर्क देते हुए बड़ी खामियां गिनाई है । स्थानीय लोग लंबे समय से बस स्टैंड की मांग कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग है कि पिहानी से दिल्ली, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर और प्रदेश के अन्य जिलों के लिए सीधी बस सेवा मिले।
जनप्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया। लेकिन जब बस स्टैंड के प्रस्ताव पर विचार किया गया, तो अधिकारियों ने इसे खारिज कर दिया। उनका कहना है कि पिहानी में बस स्टैंड के लिए आवश्यक मानक पूरे नहीं होते।
वर्तमान में हजारों यात्री प्राइवेट और रोडवेज की बसों से यात्रा कर रहे हैं। पिहानी के ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र की आबादी बस स्टैंड के लिए पर्याप्त है। अधिकारियों ने तहसील, रेलवे लाइन और हाईवे न होने का हवाला दिया है। हालांकि पिहानी से महज 15 किलोमीटर दूर जहानीखेड़ा में हाईवे मौजूद है।
अधिकारियों ने शासन को यह भी बताया कि पिहानी में बस स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। अब देखना यह है कि जनप्रतिनिधि अधिकारियों से वार्ता करेंगे या फिर पिहानी रोडवेज बस स्टैंड ऐसे ही अब ठंडे बस्ते में पड़ा रहेगा ।
More Stories
दिल्ली 17अगस्त25*ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी है.
मथुरा17अगस्त25*कौन थे श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व कंस के हाथों मारे गए छह शिशु ?*
लखनऊ17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*