अब्दुल जब्बार
अयोध्या27जून25*लाभांश प्राप्त न होने पर रुदौली कोटेदार संघ ने दिया मांगपत्र
भेलसर(अयोध्या)माह मार्च 25 से राशन वितरण का लाभांश प्राप्त न होने पर रुदौली कोटेदार संघ ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र पूर्ति निरीक्षक को सौंपा है।
मांगपत्र के माध्यम से कहा गया है कि वर्तमान में तहसील रूदौली के कोटेदारों का माह मार्च 25 से राशन वितरण का लाभांश प्राप्त नही हुआ है जिससे हम सभी को अपने परिवार की आजीविका चलाने में अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कोटेदार संघ ने सभी का बकाया राशन वितरण का लाभांश दिलाये जाने की मांग की है।इस अवसर पर राजेश बंसल प्रदेश उपाध्यक्ष ,दिलदार खान तहसील अध्यक्ष रूदौली रजनीश ब्लाक अध्यक्ष रूदौली ,निर्मल जयसवाल ब्लाक अध्यक्ष मवई आदि मौजूद रहे।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*