August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या25जून25*अनियंत्रित होकर डीसीएम घर मे घुसी, बड़ा हादसा होते होते बचा

अयोध्या25जून25*अनियंत्रित होकर डीसीएम घर मे घुसी, बड़ा हादसा होते होते बचा

अब्दुल जब्बार

अयोध्या25जून25*अनियंत्रित होकर डीसीएम घर मे घुसी, बड़ा हादसा होते होते बचा

17 वर्षीय युवक चुटहिल, बाकी परिवार सुरक्षित

भेलसर(अयोध्या)पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर डीसीएम मकान में घुस गई।हादसे में एक युवक घायल हो गया बाकी परिजन बालबाल बच गए।
जानकारी के अनुसार पटरंगा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम संख्या यूपी 42 टी 7590 अनियंत्रित होकर बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जरायल कला गांव निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र अमर नाथ विष्वकर्मा के मकान में घुस गई जिससे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गहरी नींद में सो रहे परिवार का एक 17 वर्षीय युवक प्रियांशू घायल हो गया बाकी परिवार के लोग बाल बाल बच गए और डीसीएम चालक वाहन छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डीसीएम को कब्जे में लिया। हाइवे चौकी प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया की राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रही डीसीएम अनियंत्रित होकर जरायल कला गांव निवासी राकेश कुमार विश्वकर्मा के मकान मे घुस गई जिससे मकान काफी क्षतिग्रस्त हो गया एक युवक को मामूली चोटें आई है बाकी परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं।उन्होंने बताया कि डीसीएम चालक फरार हो गया है डीसीएम को कब्जे में ले लिया गग है।बताया कि परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दिया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Taza Khabar