मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
मिर्जापुर:25 जून 25 *कछवां में 27 जून को धूमधाम से निकलेगी रथयात्रा*
*कछवां/मीरजापुर* आदर्श नगर पंचायत कछवां क्षेत्र में शंकर लाल बृजेश कुमार के द्वारा विगत कई वर्षों से होता चला आ रहा श्री जगन्नाथ भगवान जी की रथयात्रा इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से मनाएं जाने वाले श्री जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी शुरू हो गई है। कछवां नगर में 27 जुलाई 2025 को समय शाम 5:00 बजे दिन शुक्रवार को रात्रि 10:00 बजे तक नगर में रथ यात्रा निकाली जाएगी इसके लिए भक्तों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है यह कार्यक्रम सौजन्य से बृजेश कुमार गुप्ता द्वारा दिन सोमवार को श्री जगन्नाथ भगवान जी के रथ को अपने खानदानी बुच्चून साहू के शिवाला से मंगलवारी वार्ड स्थित श्री राम जानकी मंदिर पर पहुंचा कर साफ सफाई के साथ आज दिन मंगलवार को मरम्मत कार्य धुलाई किया गया इस दौरान बृजेश कुमार गुप्ता पुर्व नामित सभासद /विधानसभा अध्यक्ष वैश्य समाज उत्तर प्रदेश,जितेंद्र कुमार गुप्ता निवर्तमान महामंत्री कछवां मण्डल भाजपा,मोनू ऊमर ,अभिषेक गुप्ता, अजय कुमार ,गणेश ऊमर वैश्य, हर्षित गुप्ता, अनिल यादव आदि लोगों ने रथ का किया साफ-सफाई धुलाई ।
More Stories
सागर28जुलाई25*विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी*
लखनऊ28जुलाई25*आगामी पीएम भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने की बैठक।
लखनऊ28जुलाई25*पंचायत चुनाव से पहले होगा नगरीय सीमाओं का विस्तार।