कानपुर देहात19जून25*भूतपूर्व / सेवारत सैनिकों एवं उनके आश्रितों की जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण हेतु, “जिला सैनिक बन्धु” की बैठक हुई संपन्न*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जनपद कानपुर देहात में सैनिक बंधु की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, विंग कमान्डर अंकित सक्सेना की उपस्थिति में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय कानपुर देहात में सम्पन्न हुई। बैठक का उद्देश्य जनपद में निवासरत सेवारत एवं भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान हेतु एक समर्पित संवाद मंच प्रदान करना था।
बैठक में सैनिकों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया तथा उपयोगी सुझाव प्राप्त किए गए। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) द्वारा प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं की जानकारी साझा की गई एवं यह आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन सैनिकों एवं उनके आश्रितों के हितों की रक्षा हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा उपस्थित सैनिकों को पुनर्वास योजनाओं, चिकित्सा सुविधाओं तथा अद्यतन कल्याणकारी नीतियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सैनिकों की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु प्रशासन एवं सैनिक कल्याण विभाग के मध्य समन्वय को और अधिक सुदृढ़ एवं क्रियाशील बनाया जाएगा। बैठक में कर्नल भदौरिया स्टेशन हेडक्वार्टर्स कानपुर, से मौजूद रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*