सहारनपुर19जून25*थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने वारण्टी आरोपी किया गिरफ्तार…..*
*सहारनपुर।* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम वांछित वारण्टी व शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा 01 स्थायी वारन्टी आरोपी सचिन वर्मा पुत्र राम गोपाल वर्मा निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर बाज़ार सहारनपुर को अपराध से संबंधित धाराओं मे उसके घर के पास आवास विकास कालोनी से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मणडी पुलिस ने अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम मे शामिल 01 उप निरीक्षक अमित कुमार, 02. कांस्टेबल 1627 अमित कुमार, 03 कांस्टेबल 1039 शोएब मिर्ज़ा थाना कोतवाली मण्डी जनपद सहारनपुर तैनात रहे।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*