सतना17जून25*10वीं की छात्रा बनी मां, भूत करता है बलात्कार*
सतना। आपको बता दे कि सतना जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। एक लड़की ने भूत पर बलात्कार के आरोप लगाए हैं। यह दावा 10वीं की छात्रा ने किया है। छात्रा ने पन्ना के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया है। छात्रा ने कहा कि उसके साथ जिन्न (भूत) ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए, जिससे उसे गर्भ ठहर गया। वहीं, पुलिस इस बात को पूरी तरह खारिज कर रही है। पुलिस का कहना है असलियत छुपाने की कोशिश की जा रही है सतना के सिंहपुर थाना अंतर्गत ग्राम शिवराजपुर में रहने वाली एक छात्रा को उसके परिजनों ने भूत-प्रेत की बाधा से पीड़ित माना है।
*परिजन भी बात से सहमत–:*
छात्रा की बात से उसके परिजन भी सहमत हैं। वे कई बार उसे तांत्रिकों के पास ले गए और झाड़-फूंक कराई, लेकिन छात्रा का अब भी यही मानना है कि प्रेत उसका पीछा नहीं छोड़ रहा। यह घटना लोगों के सामने आई, जब बिन ब्याही छात्रा प्रसव कराने पन्ना जिले के देवेंद्रनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची। केंद्र में जब छात्रा ने पति के कॉलम के आगे पिता का नाम लिखवाया, तो ड्यूटी पर मौजूद नर्स और डॉक्टर चौंक पड़े।
More Stories
अयोध्या8अगस्त25*रुदौली में भारी बारिश से 30 मकान गिरे राहत और बचाव मे जुटा प्रशासन
अयोध्या8अगस्त25*बाढ़ निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकार
अयोध्या8अगस्त25*मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, बरसात से ताल तलैया पोखर भर गए