हरदोई17जून25*शहादतनगर में नये मेडिकल क्लिनिकः आयुषी फार्मा एंड क्लिनिक का ब्लॉक प्रमुख ने किया उद्घाटन
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक ✍️
शहादतनगर में एक नए मेडिकल प्रतिष्ठान का आगमन हुआ है। डॉ. अंकित पाल और उमेश पाल द्वारा स्थापित ‘आयुषी फार्मा एंड क्लिनिक’ का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख कुशी ने किया।
समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इनमें पूर्व प्रधान भानू सिंह, वर्तमान प्रधान रामसरन सिंह, पवन मिश्रा, अनिल पाल और पिहानी के सभासद मान सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अलावा अजय शास्त्री और प्रमोद मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
यह नया मेडिकल प्रतिष्ठान क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। स्थानीय नागरिकों ने इस नई सुविधा का स्वागत किया है।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक