महोबा16जून25*बाइक और इको गाड़ी की आमने सामने टक्कर में 5 की मौत 3घायल
महोबा*टक्कर के बाद बाइक और इको गाड़ी गहरी खाई में गिरी
मौके पर अपार पुलिस अधीक्षक और अपार जिला अधिकारी सहित आला अफसर पहुंचे।
जिला अस्पताल में पहुंचकर डी एम ने पीड़ितों और घायलों का लिया जायजा।
महोबा से अजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक
महोबा। जिले के ननोरा श्री नगर मार्ग पर सोमवार को दोपहर वाइक और इको चार पहिया गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।
तेजगति में हुई टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि दोनों वहां सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गए। हादसे में बाइक सवार तीन और इको गाड़ी ड्राइवर व एक सवारी सहित 5लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 3लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस ने पीड़ितों को जिला भेजा जहां जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और पीड़ितों से मुलाकात कर संभव मदद का भरोसा दिया। कोतवाली चरखारी ग्राम बगरोन निवासी उदय भान कुशवाहा उम्र 48साल करीब अपने भाई पुष्पेंद्र की 5मई को हुई शादी के बाद बहु को लेने लिए इको गाड़ी से थाना श्री नगर के ग्राम ननवारा जा रहे थे। गाड़ी में उदय भान के अलावा बुआ का लड़का विनोदकुमार,27साल और देती खुशी 4साल भतीजा ऋषि कुमार उम्र 16साल और उसका 10 वर्षीय भांजा सवार था। गाड़ी को ग्राम बजरिया निवासी रामदयाल चला रहा था। दोपहर बाद करीब 1बजे गाड़ी जैसे ही ननोरा के बाघराज मंदिर समीप पहुंची सामने से आ रही बाइक पर सवार तीन युवक में शामिल कोतवाली ग्राम मुड़हारी निवासी गण भरत लाल कुशवाहा 32साल, अजय कुमार 18साल और संजय उर्फ शीलू 19 साल तेज गति से टकरा गए। संतुलन बिगड़ने पर इको गाड़ी और बाइक खाई में गिर गई । हादसे में बाइक में सवार मुंडहारी निवासी तीनो की मौत हो गई और इको गाड़ी ड्राइवर रामदयाल और विनोद की जान चली गई। इस सड़क हादसे में 5की मौत हो गई 3 घायल हो गए। मौके पर पहुंचे अपर जिला अधिकारी रामप्रकाश , अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह, और थाना पुलिस ने घायलों और मृतकों को किसी तरह निकलवाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात कर हालत की जानकारी ली और घायलों को संभव मदद का भरोसा दिया है। इस दुखद हादसे में जन गवाने वाले परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है।
इनसेट,,,,
मुख्य मंत्री ने घटना पर जताया दुख
जिले में हुए इको गाड़ी और बाइक सवार की आमने सामने टक्कर के हादसे में 5लोगों की जान चली जाने की खबर पर ट्वीट कर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतक पीड़ितों परिजनों के प्रति ढाढस देते हुए दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज में संभव मदद का भरोसा दिया है।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें